23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होंडा एलिवेट का प्रोडक्शन राजस्थान के तापुकारा में शुरू, सितंबर में हो सकती है लॉन्च

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की ओर से बनाई जाने वाली नई एसयूवी का भारत में निर्माण होगा, लेकिन यह पूरी तरह से ग्लोबल एसयूवी होगी और उसकी बिक्री भारत समेत दुनिया के तमाम कार बाजारों में होगी.

जयपुर : जापान की कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई एसयूवी कार एलिवेट का उत्पादन शुरू कर दिया है. कार निर्माता कंपनी की यह एसयूवी कार का उत्पादन कांग्रेसशासित प्रदेश राजस्थान के तापुकारा स्थित प्लांट से शुरू किया गया है. होंडा की यह नई एसयूवी मध्यम आकार की होगी. वाहन निर्माता कंपनी ने यह भी कहा है कि होंडा एलिवेट 90 फीसदी से अधिक उत्पादन भारत में ही होगा. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि कंपनी की ओर से उत्पादन शुरू करने के बाद फेस्टिव सीजन से पहले शायद सितंबर महीने में इस नई एसयूवी को भारत के कार बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस मध्यम आकार वाली एसयूवी की कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है.

यह बात दीगर है कि भारत सरकार की ओर से भारत में वाहनों के उत्पादन के लिए शुरू की गई फेम योजना के तहत स्वदेशी या विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों को भारत में ही वाहनों का उत्पादन करना आवश्यक है. तभी इन वाहन निर्माताओं को इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा. यही वजह है कि तमाम देसी-विदेशी कंपनियां भारत के घरेलू कार बाजार में बेची जाने वाली गाड़ियों का उत्पादन भारत में ही करने के लिए प्लांटों की स्थापना कर रही हैं. यहां यह भी बता दें कि इस मामले में एलन मस्क की कंपनी भारत सरकार पर दबाव बनाकर सब्सिडी हासिल करने के लिए नियमों में बदलाव कराना चाहती है, लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह योजना के तहत निर्धारित नियमों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करेगी. हालांकि, फिलहाल सरकार ने सब्सिडी देने वाली योजना की शुरूआत इलेक्ट्रिक वाहनों पर की है. फिर भी पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन आधारित गाड़ियों को बनाने वाली कंपनियों को पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव) स्कीम के तहत सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. बता दें कि फेम1 और फेम2 योजना भी पीएलआई स्कीम से जुड़ी हुई है. सरकार ने अभी हाल ही में फेम2 योजना के नियमों का उल्लंघन करने वाली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को सब्सिडी के तौर पर दी गई राशि को वापस करने का आदेश दिया है.

भारत में होगा एसयूवी का उत्पादन

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की ओर से बनाई जाने वाली नई एसयूवी का भारत में निर्माण होगा, लेकिन यह पूरी तरह से ग्लोबल एसयूवी होगी और उसकी बिक्री भारत समेत दुनिया के तमाम कार बाजारों में होगी. इसके साथ ही, खबर यह भी है कि कार निर्माता कंपनी ने उत्पादन शुरू करने के साथ ही एलिवेट एसयूवी की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि, कंपनी ने पहले ही इस नई कार से पर्दा उठा दिया है. इसके डिजाइन ने दुनियाभर के वाहन निर्माता कंपनियों और कार के शौकीन लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

डिजाइन

जैसा कि मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि होंडा ने एलिवेट एसयूवी को काफी स्टाइलिश बनाया है. कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी में आगे-पीछे की सीटों पर बैठने वाले लोगों के लिए काफी जगह दी गई है. सीट की ऊंचाई इतनी अधिक है कि सवारी के घुटने आसानी से मुड़ सकेंगे. कंपनी का दावा है कि सवारियों के लिए इस गाड़ी में 458 लीटर कार्गो का स्पेस दिया गया है. इसके साथ ही, एसयूवी में फ्लैट फ्रंट प्रोफाइल के साथ बोल्ड एक्सटीरियर है. कार का पूरा डिजाइन किसी भी प्रकार की सड़कों पर चलने के अनुरूप तैयार किया गया है.

कलर

होंडा की यह नई एसयूवी कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी. इसमें सिंगल-टोन और डुअल-टोन विकल्प शामिल हैं. इसके एक्सटीरियर डिजाइन में जो कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं, उनमें फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक शामिल हैं.

पावर

होंडा एलिवेट को पावर देने वाला 1.5-लीटर iVTEC DOHC पेट्रोल इंजन है. यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी के विकल्प के साथ उपलब्ध है. यह इंजन 4,300 आरपीएम पर 119 बीएचपी का पावर आउटपुट और 145 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है.

Also Read: Honda Activa EV: इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा कब होगी लॉन्च? ये है कंपनी का प्लान

कंपनी के लिए मील का पत्थर होगी एलिवेट एसयूवी

एसयूवी के उत्पादन शुरू होने के बारे में जानकारी देते हुए होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) ताकुया त्सुमुरा ने कहा कि यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने यह भी कहा कि इस एसयूवी से ग्लोबली पर्दा उठने के बाद से पूरे भारत भर से एसयूवी कार प्रेमियों की ओर से कंपनी को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें