Honda ने Japan Mobility Show 2025 में अपनी नयी इलेक्ट्रिक SUV Honda 0 Alpha का ग्लोबली अनवील किया है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह SUV भारत में साल 2027 तक लॉन्च होगी और यहीं लोकल मैन्युफैक्चरिंग के जरिये तैयार की जाएगी. यह Honda की नयी 0 Series EV लाइनअप का पहला मॉडल होगा, जिससे कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की शुरुआत करेगी.
Design में मिलेगा Future का Touch
Honda 0 Alpha का डिजाइन ‘Thin, Light, andWise’ कॉन्सेप्ट पर आधारित है. यह SUV लो और वाइड स्टांस के साथ बेहद आकर्षक दिखती है. इसमें इंटीग्रेटेड हेडलैम्प्स, इल्यूमिनेटेड Honda लोगो और कनेक्टेड DRLs दी गई हैं, जो इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देती हैं. पीछे की तरफ U-शेप्ड LED लाइट सिग्नेचर इसे फ्यूचरिस्टिक अपील देती है. Honda ने बताया है कि 0 Alpha का व्हीलबेस 2750mm होगा, जो Elevate से लगभग 100mm ज्यादा है. साथ ही SUV का ट्रैक भी 20mm ज्यादा चौड़ा होगा.
Cabin होगा Spacious और Tech-Smart
अंदर की बात करें तो Honda 0 Alpha का केबिन Thin Packaging डिजाइन पर तैयार किया गया है, जिसमें फ्लैट फ्लोर, बड़ा केबिन स्पेस, और एडवांस कनेक्टेड सिस्टम्स मिलेंगे. कंपनी ने अभी पावरट्रेन डिटेल्स शेयर नहीं की हैं, लेकिन यह SUV फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट के साथ आ सकती है.
Honda 0 Alpha Electric SUV: भारतीय मार्केट में किससे होगा मुकाबला?
भारत में लॉन्च के बाद Honda 0 Alpha का मुकाबला सीधे Mahindra BE 6, Tata Curvv EV, Hyundai Creta Electric और Maruti Suzuki eVitara से होगा. यह मॉडल Honda Elevate EV प्रोजेक्ट की जगह लेगा और कंपनी की इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री का रास्ता खोलेगा.
ग्लोबल प्लान्स (Global Plans)
वैश्विक स्तर पर Honda 0 Alpha के बाद कंपनी Honda 0 SUV और Honda 0 Saloon को भी लॉन्च करेगी. इनमें से 0 SUV भारत में CBU इंपोर्ट के तौर पर आयेगी, जबकि 0 Saloon केवल इंटरनेशनल मार्केट्स के लिए होगी.
20 साल बाद लौटकर आ रही TATA की यह स्टायलिश SUV, जो बढ़ाएगी Maruti-Mahindra की टेंशन
Wipro और IISc ने मिलकर बनायी AI और 5G से लैस स्मार्ट ड्राइवरलेस कार, वीडियो वायरल

