टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बहुप्रतीक्षित SUV सिएरा (Tata Sierra 2025) एक बार फिर भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है. 25 नवंबर 2025 को लॉन्च (Tata Sierra Launch Date) होने वाली यह कार अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश, सुरक्षित और टेक्नोलॉजी से भरपूर होगी. कंपनी ने 20 साल बाद लौटकर आ रही इस कार की लॉन्च डेट आखिरकार अनाउंस कर दी है.
Tata Sierra 2025: इंजन और वेरिएंट
नयी सिएरा दो वेरिएंट में आयेगी- ICE (पेट्रोल/डीजल) और EV (इलेक्ट्रिक). शुरुआत में ICE वर्जन लॉन्च होगा. इसमें 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 170PS पावर और 280Nm टॉर्क देगा. साथ ही डीजल वेरिएंट में 118PS पावर और 260Nm टॉर्क मिलेगा. ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT का विकल्प रहेगा.
Tata Sierra 2025: सेफ्टी और टेक्नोलॉजी
सिएरा में लेवल-2 ADAS और 360° कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स होंगे. इसके अलावा 7 एयरबैग, ABS-EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
Tata Sierra 2025: एक्सटीरियर डिजाइन
1990 की क्लासिक सिएरा से प्रेरित इस SUV का लुक अब और मॉडर्न हो गया है. इसमें LED DRL, फ्लश डोर हैंडल, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और ग्लॉसी ब्लैक रियर बंपर मिलेगा.आइकॉनिक एल्पाइन विंडो डिजाइन को भी बरकरार रखा गया है.

Tata Sierra 2025: इंटीरियर और फीचर्स
सिएरा टाटा की पहली कार होगी, जिसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलेगा. डैशबोर्ड पर येलो हाइलाइट्स, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, JBL साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स होंगे.
Tata Sierra 2025: कीमत और मुकाबला
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹14 लाख हो सकती है. इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, VW Taigun, Maruti Grand Vitara, Honda Elevate और MG Astor जैसी कारों से रहेगा.
Renault Duster की भारत में इस दिन होगी शानदार वापसी, कंपनी ने कर दिया ऐलान
Hyundai Venue का नया मॉडल लॉन्च से पहले कंपनी ने किया टीज, मिलेंगे ये नए अपडेट्स

