16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wipro और IISc ने मिलकर बनायी AI और 5G से लैस स्मार्ट ड्राइवरलेस कार, वीडियो वायरल

Made In India Driverless Car: Wipro, IISc और RV College ने मिलकर भारत की पहली स्वदेशी ड्राइवरलेस कार बनायी है. जानिए इसके फीचर्स, तकनीक और वायरल वीडियो की कहानी

Made In India Driverless Car: भारत में तकनीक की दुनिया में एक नया इतिहास रचते हुए Wipro, IISc और RV College of Engineering ने मिलकर एक स्वदेशी ड्राइवरलेस कार तैयार की है. इस कार का नाम है WIRIN (Wipro-IISc Research and Innovation Network). यह कार पूरी तरह से भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन की गई है और इसका प्रदर्शन बेंगलुरु में RV कॉलेज के कैंपस में किया गया.

कब और कहां पेश की गई मेड इन इंडिया ड्राइवरलेस कार?

यह ड्राइवरलेस कार 27 अक्टूबर को RV College of Engineering में पेश की गई. इस मौके पर कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें Wipro के ग्लोबल हेड Ramachandra Budhihal, RSST के अध्यक्ष MP Shyam और RVCE के प्रिंसिपल KN Subramanya शामिल थे.

वायरल हुआ वीडियो

एक 28 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें Sri Sri 1008 Satyatma Theertha Sripadangalu ड्राइवरलेस कार में बैठे नजर आ रहे हैं. यह वीडियो Adarsh Hegde ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया था.

तकनीकी विशेषताएं क्या हैं?

यह कार AI, मशीन लर्निंग, विजुअल कंप्यूटिंग, HCI और V2X कम्युनिकेशन जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस है. Wipro और IISc ने 2019 में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य भारतीय सड़कों पर चलने वाली एक स्मार्ट और सुरक्षित कार बनाना था. यह कार गड्ढों और जानवरों जैसे सामान्य भारतीय सड़क बाधाओं को पहचानने और उनसे बचने में सक्षम है.

किसने बनाया यह मुजस्समा?

इस प्रोजेक्ट पर RV College के फैकल्टी और छात्रों ने छह साल तक काम किया. इसे प्रोफेसर Uttara Kumari और Rajaa Vidya ने लीड किया.

Renault Duster की भारत में इस दिन होगी शानदार वापसी, कंपनी ने कर दिया ऐलान

AI चिप से लौटी रोशनी: आंखों में लगाया गया स्मार्ट इम्प्लांट, बनाएगा नेत्रहीनों को पढ़ने के काबिल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel