18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hero Vida बच्चों के लिए लेकर आयी इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक Dirt.E K3, 2 घंटे चार्ज में 3 घंटे मस्ती

Hero Vida Dirt.E K3: हीरो विडा ने भारत में बच्चों के लिए डर्ट.ई के3 इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक लॉन्च की है. कीमत ₹69,990, एडजस्टेबल डिजाइन और स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ

Hero Vida Dirt.E K3: भारत में बच्चों के लिए पहली बार ऐसी इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक लॉन्च हुई है, जो न सिर्फ मजेदार है बल्कि सुरक्षित भी है. Hero MotoCorp की इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida ने पेश किया है Dirt.E K3, जो 4 से 10 साल के बच्चों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है.

कीमत और लॉन्च ऑफर

Vida Dirt.E K3 की शुरुआती कीमत रखी गई है ₹69,990 (एक्स-शोरूम). पहले 300 यूनिट्स इसी कीमत पर उपलब्ध होंगे, जिससे यह बच्चों के लिए एक प्रीमियम लेकिन किफायती विकल्प बनता है. दिसंबर 12 से इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है.

बढ़ेंगे बच्चे, बढ़ेगी बाइक

इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है एडजस्टेबल व्हीलबेस और सस्पेंशन. तीन लेवल- Small, Medium और High पर सेटिंग बदलकर इसे बच्चे की उम्र और कद के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. इससे माता-पिता को बार-बार नयी बाइक खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बैटरी और परफॉर्मेंस

इसमें 360 Wh की रिमूवेबल बैटरी और 500W मोटर दी गई है. टॉप स्पीड 25 kmph तक सीमित है, ताकि बच्चों के लिए सुरक्षित रहे. बैटरी 2 घंटे में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है और 2-3 घंटे तक लगातार चल सकती है. तीन मोड- Beginner (7-8 kmph), Amateur (16-17 kmph) और Pro (23-25 kmph) – बच्चों को धीरे-धीरे सीखने और आगे बढ़ने का मौका देते हैं.

सेफ्टी और स्मार्ट कंट्रोल

Magnetic kill switch, चेस्ट पैड, ब्रेक रोटर कवर और रियर ग्रैब्रेल जैसी सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं. मोबाइल ऐप से माता-पिता स्पीड लिमिट सेट कर सकते हैं, राइडिंग एक्टिविटी ट्रैक कर सकते हैं और पैरामीटर्स बदल सकते हैं. इस डिजाइन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है और इसे Red Dot Award 2025 से सम्मानित किया गया है.

TVS iQube vs Bajaj Chetak: सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बेहतर कौन?

Honda SP 125 vs Hero Glamour: 125cc सेगमेंट की असली भिड़ंत में कौन पड़ा भारी?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel