22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hero MotoCorp की फेस्टिव सीजन में धमाकेदार बिक्री की उम्मीद, दोपहिया बाजार में नंबर वन की कुर्सी पक्की!

हीरो मोटोकॉर्प को नवरात्रि सीजन में बेस्ट सेल्स की उम्मीद. नए उत्पाद और जीएसटी कटौती से होंडा से 2 लाख आगे. 2025 में नंबर वन पक्का!

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को नवरात्रि (Navratri 2025) से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन (Festive Season) में रिकॉर्ड ब्रेकिंग बिक्री की पूरी उम्मीद है. जीएसटी कटौती (GST Rate Cut) का फायदा उठाते हुए कंपनी दोपहिया सेगमेंट में अपनी बादशाहत कायम रखने को तैयार है. मुख्य कारोबार अधिकारी आशुतोष वर्मा का दावा है कि यह सीजन उद्योग के लिए ‘सबसे अच्छा’ साबित होगा, जिससे हीरो की लीड और मजबूत हो जाएगी.

जीएसटी कटौती से बूस्ट मिलेगी मांग

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में 12.5 करोड़ इकाई उत्पादन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया. जीएसटी दरों में कटौती से दोपहिया वाहनों की मांग में उछाल आने की उम्मीद है. वर्मा ने कहा, “यह लंबे समय का सबसे अच्छा माहौल है. पिछली कमी की भरपाई हो जाएगी.” पहले पांच महीनों में बिक्री स्थिर रही, लेकिन अब त्योहारी खरीदारी में तेजी का अनुमान है.

नये उत्पादों से दोगुना फायदा

जीएसटी सुधार के अलावा, कंपनी के 12 नए उत्पाद त्योहारों में पहली बार लॉन्च होंगे। वर्मा ने कहा, “हमारे पास मजबूत बुकिंग है. यह रोमांचक समय है और उद्योग से बेहतर प्रदर्शन करेंगे.” 100 सीसी, 125 सीसी, स्कूटर और प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस रहेगा. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की उपलब्धता बढ़ाने की योजना है, जबकि हार्ले-डेविडसन पार्टनरशिप से नए प्रीमियम मॉडल विकसित हो रहे हैं.

बाजार में लीड बनाए रखने का भरोसा

हीरो मोटोकॉर्प अगस्त तक के आंकड़ों में प्रतिद्वंद्वी होंडा से 2 लाख इकाई आगे है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 54,45,251 वाहन बेचे, जबकि होंडा 47,89,283 पर सिमट गई. वर्मा ने कहा, “हम कभी पीछे नहीं हटे. 2025 में भी नंबर वन की कुर्सी पक्की है.” प्रीमियम स्टोर बढ़ाने से सेल्स नेटवर्क मजबूत होगा.

भविष्य की रणनीति: सभी सेगमेंट पर नजर

कंपनी हर सेगमेंट के लिए अलग रणनीति अपना रही है. ईवी लाइनअप का विस्तार, स्कूटर सेगमेंट में एंट्री और प्रीमियम मॉडल्स पर जोर. वर्मा ने कहा, “सभी चार सेगमेंट पर ध्यान, हर एक के लिए खास कदम.” त्योहारी सीजन में ग्राहक नयी रेंज की ओर आकर्षित होंगे, जिससे बिक्री में दोहरी वृद्धि होगी.

उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर

यह सीजन बाइक लवर्स के लिए गोल्डन चांस है. सस्ते दामों पर नए मॉडल उपलब्ध होंगे, जिससे खरीदारी का जुनून बढ़ेगा. हीरो मोटोकॉर्प का यह दबदबा बाजार को नयी ऊर्जा देगा.

सिर्फ ₹10,000 में घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, जानें EMI और फाइनेंस डिटेल्स

Hero MotoCorp ने घटाई बाइक और स्कूटर की कीमतें, Splendor से Xoom तक सब सस्ते

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel