11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Creta की टॉप वेरिएंट N Line जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास

Hyudai Creta N Line India Launch : इस साल भारत में लॉन्च की जाएगी Hyundai Creta की टॉप स्पेक N Line वेरिएंट. स्पोर्टी लुक्स और कमाल के फीचर्स से होगी लोडेड

Hyudai Creta N Line India Launch: Hyundai Motors ने 2022 में अपने 2 पॉपुलर Creta और Venue की नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. अगले महीने कंपनी Venue के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है. अब बात करते हैं Creta की तो, जल्द ही कंपनी इस कार की N Line वेरिएंट को मार्केट में उतारने वाली है.आने वाली Creta N Line में एक स्पोर्टी डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. तो चलिए इस कार से जुड़ी बातों को जानते हैं.

Creta N Line और Venue N Line

फिलहाल भारत में Hyundai i20 का ही N Line वेरिएंट उपलब्ध है. लेकिन, जल्द ही कंपनी Creta और Venue के N Line वेरिएंट को भी लांच करने की तैयारी में है. Creta N Line की बात करें तो यह ऑनगोइंग मॉडल से काफी अलग होगा. इसके फ्रंट ग्रिल में डार्क क्रोम फिनिश देखने को मिलेगा. इसमें पहले से लम्बा फ्रंट बम्पर, व्हील पर N Line की बेजिंग, N Line वेरिएंट में आपको नए डिजाइन का बंपर और डबल बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिल जाएगा.

N Line वेरिएंट ज्यादा स्पोर्टी और फीचर्स से लोडेड

Hyundai की N Line मॉडल सबसे टॉप पे होती है. रेगुलर मॉडल्स से कम्पेअर किया जाए तो N Line वेरिएंट लुक और फीचर में ज्यादा बेहतर होते हैं. इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई जगहों पर N Line की बेजिंग देखने को मिल जाती है. इस साल Hyundai Motors भारत में अपने Venue और Creta के N Line वेरिएंट को पेश करने वाली है. जल्द ही कंपनी इसके कीमतों से भी पर्दा उठा सकती है. Hyundai अपने N Line वेरिएंट को भारत में लॉन्च करके जनता के बीच अपने पहुंच के दायरे को बढ़ाना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel