27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cruise Control क्या है, कार में कैसे काम करता है यह फीचर?

Cruise Control: क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करने पर कार का माइलेज बेहतर होता है. इसके साथ-साथ कार की ड्राइविंग करने में आसानी हो जाती है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों में क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Cruise Control: अगर आप कार खरीदने जाते हैं, तो क्या करते हैं? दाम देखते हैं या फिर उसका काम? काम का अर्थ सिर्फ उसके चलने से नहीं होता है. काम का अर्थ उसके इंजन, फीचर, वेरिएंट, कलर्स आदि से होता है. कार में कितने फीचर्स होते हैं और वे किस प्रकार के काम करते हैं, आपको इसका पता भी है क्या? कार का इंटीरियर फीचर, एक्सटीरियर फीचर और सेफ्टी फीचर अलग-अलग होते हैं. इन सबका अपना अलग-अलग काम है. इन्हीं फीचर्स में से एक फीचर क्रूज कंट्रोल भी है. आइए, जानते हैं कि इस फीचर क्या है, यह कैसे काम करता है?

क्रूज कंट्रोल क्या है?

क्रूज कंट्रोल एक ऐसा फीचर है, जो तभी काम करता है, जब आप स्थिर गति से गाड़ी चलाते हैं. यह एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है, जो आपको अपनी कार को एक विशिष्ट गति पर सेट करने मदद करता है. इस फीचर को ऑन कर देने के बाद एक्सिलेटर पैडल को दबाए रखने की जरूरत नहीं पड़ती. आम तौर पर इसका इस्तेमाल लॉन्ग ड्राइव के समय किया जाता है, जब कार का चालक लंबे समय से गाड़ी चलाते-चलाते थक जाता है. खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल हाईवे और खुली सड़कों पर किया जाता है. व्यस्त और संकरी सड़कों पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता. हालांकि, यह फीचर सभी कारों में उपलब्ध नहीं होता. क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करते समय सड़क पर निर्धारित टॉप-स्पीड पर गौर करना भी जरूरी है.

क्रूज कंट्रोल का कैसे किया जाता है इस्तेमाल

कारों में इस फीचर को स्टीयरिंग व्हील की दाईं ओर इंस्टॉल किया जाता है. क्रूज कंट्रोल ऑन करने के लिए बटन को ऑन करना होता है. ऐसा करने से डैशबॉर्ड पर लाइट जलने लगती है. डैशबोर्ड पर लाइट जलने का अर्थ क्रूज कंट्रोल का ऑन होना है. आप जिस स्पीड पर अपनी कार को चलाना चाहते हैं, आपको वह स्पीड सेट करना होता है, तब क्रूज कंट्रोल बटन को प्रेस कर देना है. ऐसा करने के बाद आपकी गाड़ी की स्पीड कंट्रोल में हो जाएगी और आपको बार-बार उसे ऊपर नीचे नहीं करना पड़ेगा. क्रूज कंट्रोल को ऑन करने के बाद आपको हमेशा एक्सिलेटर पैडल पर पैर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप क्रूज कंट्रोल को ऑन करने के बाद अपनी गाड़ी की स्पीड को बढ़ाना करना चाहते हैं, तो प्लस आईकन वाला बटन प्रेस कर दें. वहीं, जब आपको गाड़ी की स्पीड कम करनी हो, तो माइनस आईकन वाला बटन प्रेस करना होगा.

Also Read: चुन्नू-मुन्नू को स्कूल, पापा को ऑफिस ले जाएंगी ये दो Hero e-Bicycles

क्रूज कंट्रोल के क्या हैं फायदे-नुकसान

क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करने पर कार का माइलेज बेहतर होता है. इसके साथ-साथ कार की ड्राइविंग करने में आसानी हो जाती है. इसका इस्तेमाल करके आप एक फिक्स स्पीड पर अपनी कार को चला सकते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल रात में कभी भी नहीं करना चाहिए. जिस व्यक्ति के पास मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार है, उसके लिए यह बेहतर विकल्प नहीं है. इसका सीधा सा अर्थ यह है कि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों में क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. सबसे अहम बात यह है कि यह फीचर सभी सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए नहीं है. इसका इस्तेमाल हमेशा हाईवे और खुली सड़कों पर किया जाता है. भारी ट्रैफिक में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता.

Also Read: ऑफिस स्टाफ की बड़ी सवारी 15 सीटर Tempo Traveler Tata Winger

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें