26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचा रहीं Rolls-Royce की 3 कारें

Beijing Motor Show 2024: रोल्स-रॉयस की जिन तीन कारों को बीजिंग मोटर शो 2024 में प्रदर्शित किया गया है, वे भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. ये तीनों कारें बॉलीवुड के सुपर स्टार्स से लेकर उद्योगपति और राजनेताओं के पास भी हैं.

Rolls-Royce Cars: चीन की राजधानी बीजिंग में इन दिनों ‘बीजिंग मोटर शो 2024’ चल रहा है. इस ऑटो शो की शुरुआत 24 अप्रैल 2024 से की गई है, जो 4 मई 2024 तक चलेगी. इस मोटर शो में दुनिया भर की कारों को प्रदर्शित किया जा रहा है. इन्हीं कारों में ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस की तीन कारों को भी शोकेस किया गया है. रोल्स-रॉयस की जिन तीन कारों को बीजिंग मोटर शो 2024 में प्रदर्शित किया गया है, वे भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. ये तीनों कारें बॉलीवुड के सुपर स्टार्स से लेकर उद्योगपति और राजनेताओं के पास भी हैं. इन तीनों कारों का नाम रोल्स-रॉयस घोस्ट, रोल्स रॉयस फैंटम और रोल्स-रॉयस स्पेक्टर है. ये तीनों कारें बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचाने के लिए पहुंच गई हैं.

रोल्स रॉयस फैंटम मैग्नेटिज्म

Rolls Royce Phantom Magnetism
बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचा रहीं rolls-royce की 3 कारें 4

इस लग्जरी कार का डिजाइन सिसिली के कैला लूना समुद्र तट से प्रेरित है. इसे आर्कटिक व्हाइट और कैला लूना सैंड डबल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके फ्रंट और रियर में रिक्लाइनिंग सीटें दी गई हैं, जिन्हें ब्लू ग्रे, नेवी ब्लू और आर्कटिक व्हाइट में तैयार किया गया है.

रोल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड एक्सप्रेशनिज्म

Rolls Royce Ghost Expressionism
बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचा रहीं rolls-royce की 3 कारें 5

रोल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड एक्सप्रेशनिज्म का डिजाइन फिलीपीन्स के बोराको द्वीप पर होने वाले सूर्यास्त से प्रेरित है. इसके लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें ऑर्बिट ग्रे सेंटर्स और लाइम ग्रीन पिनस्ट्रिप्स के साथ 21 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है. लाइम ग्रीन एक्सेंट वेरिएंट के साथ ब्लैक और आर्कटिक व्हाइट लेदरिस्टिक कवर वाली सीटें दी गई है.

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर एस्केपिज्म

Rolls Royce Spectre Escapism 1
बीजिंग मोटर शो 2024 में तहलका मचा रहीं rolls-royce की 3 कारें 6

रोल्स-रॉयस कारों में स्पेक्टर एस्केपिज्म लग्जरी कार का डिजाइन दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय क्षेत्र और लैंटाना फूल से प्रेरित है. इसमें 23 इंच के सात-स्पोक वाले व्हील्स दिए गए हैं, जिनके सेंटर में लैंटाना रेड कलर दिया गया है. इसमें सेल्बी ग्रे, पर्पल सिल्क और सनसेट कलर में लेदर की सीटें दी गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें