20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra XUV 3XO की डिलीवरी शुरू, एक घंटे के भीतर मिली थी 50,000 बुकिंग

Mahindra XUV 3XO की बुकिंग 15 मई को शुरू हुई थी, बुकिंग शुरू होने के सिर्फ एक घंटे के भीतर 50,000 बुकिंग मिल गई थी. महिंद्रा XUV 3XO नौ वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती ex-showroom कीमत ₹7.49 लाख है.

Mahindra XUV 3XO की डिलीवरी आज (26 मई, 2024) से शुरू होने वाली है. वाहन निर्माता कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि इस सबकॉम्पैक्ट SUV को 15 मई को बुकिंग शुरू होने के सिर्फ एक घंटे के भीतर 50,000 बुकिंग मिल गई थी. महिंद्रा XUV 3XO नौ वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती ex-showroom कीमत ₹7.49 लाख है.

Mahindra XUV 3XO नौ ट्रिम्स में उपलब्ध है

Mahindra XUV 3XO नौ ट्रिम्स में उपलब्ध है: M1, M2, M2 Pro, M3, M3 Pro, AX5, AX5 लग्जरी, AX7 और AX7 लग्जरी. रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती डिलीवरी चार विशिष्ट ट्रिम्स पर केंद्रित होगी: AX5, AX5 L, MX3 और MX3 Pro. AX5 ट्रिम की शुरुआत ₹10.69 लाख से होती है, जबकि AX5 L की शुरुआत ₹11.99 लाख से होती है. MX3 और MX3 Pro वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹9.49 लाख और ₹9.99 लाख है.

Used Car खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, रहेंगे फायदे में

70 प्रतिशत बुकिंग पेट्रोल वेरिएंट के लिए

हाल ही में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक महत्वपूर्ण रुझान पर प्रकाश डाला गया: XUV 3XO की लगभग 70 प्रतिशत बुकिंग पेट्रोल वेरिएंट के लिए हैं. यह पिछले मॉडल, XUV300 की बिक्री में देखी गई ईंधन प्रकार की अधिक संतुलित पसंद से एक उल्लेखनीय बदलाव है.

BMW की R20 कॉन्सेप्ट बाइक ने सबको हैरत में डाला, 2000cc का Big Boxer इंजन है कमाल

Mahindra XUV 3XO की बढ़ती मांग देखते हुए प्रोडक्शन बढ़ाया गया

Mahindra & Mahindra ऑटो और फार्म इक्विपमेंट सर्विसेज के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राजेश जेजुरिकर ने समय पर डिलीवरी के लिए महिंद्रा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, खासकर पहली बार कार खरीदने वालों के लिए जो लंबे समय तक इंतजार करने को तैयार नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी समझती है कि पहली बार कार खरीदने वाले महीनों तक इंतजार नहीं करेंगे. हम इस बात को लेकर काफी सजग हैं. ये खरीदार थार (लाइफस्टाइल SUV) के ग्राहकों से अलग हैं, जो इंतजार करने के लिए तैयार हैं क्योंकि बाजार में ऐसा और कोई नहीं है.

इस मांग को पूरा करने के लिए, महिंद्रा पहले ही XUV 3XO की 10,000 से अधिक यूनिट बना चुकी है और उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 9,000 यूनिट प्रति माह कर दिया है. यह वृद्धि आउटगोइंग XUV300 मॉडल के उत्पादन संख्याओं की तुलना में महत्वपूर्ण है.

Scam 1992: वो कार जो बनी हर्षद मेहता के पतन का कारण!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें