Mahindra Scorpio sales decreased: आज के समय में भले ही बहुत-सी ऑटोमोबाइल कम्पनियां एसयूवी मैन्युफैक्चर कर रही हो. लेकिन जो बात टाटा और महिंद्रा के एसयूवी में है वो बाकि कंपनियों में नहीं है. लोग टाटा सफारी और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी को अपनी पहली पसंद मानते हैं. स्कॉर्पियो एक बहुमुखी वाहन है जो सड़क के साथ-साथ गांव की कच्ची सड़कों पर भी आसानी से मूव कर सकता है. ये एसयूवी अपने मस्कुलर लुक के कारन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. लोगों के द्वारा ये भी बताया जाता है कि स्कॉर्पियो कार में बैठने वाले व्यक्ति के शक्ति को दर्शाता है. महिंद्रा स्कॉर्पियो एक ऐसी एसयूवी है जिसका इंटीरियर स्पेसियस होने के साथ-साथ लॉन्ग ड्राइव में बेहतर कम्फर्ट प्रदान करता है. सेफ्टी के नज़रिये से भी ये कार लोगों की उम्मीद पर खड़ा उतरता है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Fronx की जबरदस्त बिक्री। आप भी खरीदना चाहते है तो जानें इसके डाउनपेमेंट के बारे में
कितनी हुई गिरावट
पिछले साल मार्च 2024 में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के 15151 यूनिट बेचीं है. जबकि इस साल मार्च 2025 में स्कॉर्पियो की 13913 यूनिट बिकी. देखा जाय तो इन दोनों के बिच 8 फीसदी की बिक्री का अंतर रहा है, तो वही सालाना तौर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में 10 फीसदी की गिराटवात दर्ज किया गया है. यह भी जानें की फरवरी 2025 में महिंद्रा स्कॉर्पियो टॉप 10 बेस्ट सेल्लिंग कार की लिस्ट से बहार रही. लेकिन इसके ठीक अगले महीने यानि की मार्च में 9 वें स्थान को ग्रहण किया.
यह भी पढ़ें: Force Urbania Review: अर्बनिया के साथ फैमिली पिकनिक और बिजनेस दोनो करें, जाने इसके फीचर्स के बारे में