2025 Tata Tiago Price Hike: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की कारों का सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिलती है. कंपनी ने अपनी अफॉरडेबल कार टाटा टियागो की कीमत में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. हालांकि इसके बेस मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आइए जानते हैं टाटा टियागो की बढ़ती कीमतों के बारे में. साथ ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर भी एक नजर डालेगें.
यह भी पढ़ें: जल्दी करें ये बंपर ऑफर छूट न जाए! Toyota दे रही इस हाइब्रिड कार पर Rs 94,000 का डिस्काउंट
टाटा टियागो की बढ़ी कीमत
टाटा टियागो के पेट्रोल और सीएनजी के बेस वैरिएंट को छोड़कर बाकी के सभी वैरिएंट्स में 5 हजार रुपये से 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके नए प्राइस की बात करें तो टाटा टियागो की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख 75 हजार रुपये तक की है.
टाटा टियागो का माइलेज
टाटा टियागो का पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 20.09 kmpl का माइलेज देता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ टाटा की यह कार 19 kmpl का माइलेज देता है. इसके साथ ही टियागो सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.49 km/kg और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 28.06 km/kg का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें: भारत में इस SUV का मालामाल बिक्री! इस सेगमेंट के फ्रोंक्स, नेक्सन, ब्रेजा सभी छूट गए पीछे
टाटा टियागो का इंजन पावर
टाटा टियागो में 1199 cc, 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 6,000 rpm का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं टाटा टियागो के सीएनजी वैरिएंट में लगा इंजन 6,000 rpm का पावर और 96.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. टाटा टियागो में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. टाटा की इस गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगे हैं.