12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अकेली बाइक, जो 35 कारों से भी महंगी

Triumph Rocket3: भारत में आम तौर पर आदमी लाख, दो लाख या फिर 5 लाख रुपये तक की मोटरसाइकिल खरीदता है. लेकिन, एक बाइक ऐसी भी है, जो 35 कारों से भी महंगी है. यह क्रूजर बाइक है.

Triumph Rocket3: आपसे अगर पूछा जाए कि आप कितनी कीमत वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, तो क्या कहेंगे? यही कोई लाख-दो लाख या फिर पांच-सात लाख की बाइक खरीद सकते हैं. लेकिन, ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की एक बाइक है, जिसके इंजन और कीमत के आगे भारत में महिंद्रा थार, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा समेत कम से कम 35 कारें फेल हैं. जी हां, 35 कार…जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से कम है. अब आप सोच सकते हैं कि जिस बाइक की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है, तो वह कितना दमदार होगी? अब आप सोचेंग कि इस बाइक का नाम क्या है? इस बाइक को ट्रायम्फ रॉकेट3 के नाम से जानते हैं. एक मोटरसाइकिल अकेली 35 कारों को टक्कर देती है. कारों की तरह यह भी चार वेरिएंट में आती है, जिसमें आर, जीटी, आर क्रोम एडिशन और जीटी क्रोम एडिशन शामिल है. आइए, इस दमदार बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Triumph Rocket3 का इंजन

ट्रायम्फ रॉकेट3 बाइक में 2458 सीसी इनलाइन 3-सिलेंडर वॉटर कूल्ड डीओएचसी इंजन दिया गया है, जो 167 पीएस की अधिकतम पावर और 221 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट हाइड्रॉलिक ऑपरेटेड टॉर्क असिस्ट क्लच दिया गया है. इस मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक केपेसिटी 18 लीटर है, जबकि इसका ड्राय वेट 291 किलोग्राम है.

Triumph Rocket3 के सस्पेंशन और ब्रेक्स

क्रूजर बाइक ट्रायम्फ रॉकेट3 में आगे की तरफ 47 मिलीमीटर शोवा अपसाइड डाउन 1 1 कार्ट्रिज फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें फुल एडजस्टेबल शोवा पिगीबैक रिजरवॉयर आरएसयू सस्पेंशन रिमोट हाइड्रॉलिक प्रीलोड एडजस्टर के साथ दिए गए हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें कॉर्नरिंग एबीएस के साथ आगे की तरफ 320 मिलीमीटर ड्यूल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ 300 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. इस मोटरसाइकिल में कास्ट एल्युमिनियम व्हील्स लगे हुए हैं, जिसके आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 150/80-R17 और 240/50-R16 ट्यूबलैस टायर लगे हुए हैं.

Triumph Rocket3 के फीचर्स

ट्रायंफ रॉकेट3 मोटरसाइकिल में फीचर्स के तौर पर टीएफटी मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट पैक के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर, एम्बिएंट टेम्प्रेचर, क्रूज़ कंट्रोल, स्प्लिट सीट, म्यूज़िक कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, क्लॉक और राइडर मोड (रेन, रोड, स्पोर्ट, राइडर), और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Also Read: बड़े परिवार की बड़ी 7 सीटर कार Toyota Innova Hycross

Triumph Rocket3 की प्राइस

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्स-शोरूम में ट्रायम्फ रॉकेट 3 मोटरसाइकिल की कीमत 19.90 लाख रुपये से 21.40 लाख रुपये के बीच है, जबकि इतनी कीमत महिंद्रा थार, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा एक्सयूवी700 की भी नहीं है. एक्स-शोरूम में महिंद्रा थार 11.25 लाख से 17.60 लाख रुपये के बीच आती है. वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो 13.59 लाख से 17.35 लाख रुपये, हुंडई क्रेटा 11 लाख से 20.15 लाख रुपये, टाटा नेक्सन 8.15 लाख से 15.80 लाख रुपये और महिंद्रा एक्सयूवी700 कम से कम 13.99 लाख में आती है. भारत में तकरीबन 35 ऐसी कारें हैं, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये तक है.

Also Read: Honda की कारों पर बंपर Car Offers, जल्दी करें वर्ना डेट हो जाएगी खत्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें