22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meta: ऑस्ट्रेलिया ने मेटा पर लगाया 14 मिलियन डॉलर्स का जुर्माना, आखिर क्या है कारण ? जानें

Facebook Fined by Australian Court: बुधवार का निर्णय एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सर्विस के संबंध में था, जिसे कंपनी ने तब फेसबुक कहा था, जो 2016 की शुरुआत से 2017 के अंत तक ओनावो में पेश की गई थी, जिसे उसने व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के तरीके के रूप में विज्ञापित किया था.

Facebook Fined by Australian Court: ऑस्ट्रेलिया के एक कोर्ट ने फेसबुक के मालिक मेटा प्लेटफ़ॉर्म को अपने कार्यों का खुलासा किए बिना गोपनीयता की रक्षा करने के तरीके के रूप में विज्ञापित स्मार्टफोन एप्लिकेशन के माध्यम से यूजर्स के डेटा को इकठ्ठा करने के लिए कुल 20 मिलियन डॉलर्स (14 मिलियन डॉलर्स) का जुर्माना देने का आदेश दिया है. ऑस्ट्रेलिया की फ़ेडरल कोर्ट ने मेटा को अपनी सहायक कंपनियों फेसबुक इज़राइल और अब बंद हो चुके ऐप ओनावो के माध्यम से ऑस्ट्रेलियन कम्पटीशन और कंज्यूमर कमीशन (ACCC) को कानूनी लागत में 400,000 डॉलर्स का भुगतान करने का भी आदेश दिया, जिसने नागरिक मुकदमा लाया. बता दें साल 2016 के अमेरिकी चुनाव में डेटा एनालिटिक्स फर्म कैंब्रिज एनालिटिका के इस्तेमाल पर ग्लोबल घोटाला सामने आने के बाद से यह जुर्माना ऑस्ट्रेलिया में यूजर्स की जानकारी को संभालने से संबंधित मेटा के कानूनी मुद्दों का एक हिस्सा खत्म कर देता है. ऑस्ट्रेलिया में कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ लेनदेन को लेकर मेटा को अभी भी ऑस्ट्रेलिया के सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा सिविल अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है.

सूचित ऑप्शन चुनने के अवसर से कर दिया वंचित

बुधवार का निर्णय एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सर्विस के संबंध में था, जिसे कंपनी ने तब फेसबुक कहा था, जो 2016 की शुरुआत से 2017 के अंत तक ओनावो में पेश की गई थी, जिसे उसने व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के तरीके के रूप में विज्ञापित किया था. वीपीएन इंटरनेट यूजर्स के कंप्यूटर को एक अलग ऑनलाइन पता देकर उसकी पहचान को अस्पष्ट कर देते हैं. जस्टिस वेंडी अब्राहम ने एक लिखित फैसले में कहा, हालांकि, फेसबुक ने अन्य स्मार्टफोन ऐप और अपने विज्ञापन उद्देश्यों के लिए यूजर्स द्वारा देखी गई वेबसाइटों का इस्तेमाल करके यूजर्स के स्थान, समय और आवृत्ति को इकट्ठा करने के लिए ओनावो का इस्तेमाल किया. अब्राहम ने लिखा, पर्याप्त खुलासे करने में विफलता ने हजारों ऑस्ट्रेलियन यूजर्स को डाउनलोड करने और/या ओनावो प्रोटेक्ट का इस्तेमाल करने से पहले अपने डेटा के संग्रह और इस्तेमाल के बारे में सूचित ऑप्शन चुनने के अवसर से वंचित कर दिया है.

Also Read: Google: माधव चिन्नप्पा को गूगल ने नौकरी से निकाला, LinkedIn पर शेयर किया भावुक पोस्ट
कोर्ट मेटा पर लगा सकती थी सैकड़ों अरब डॉलर का जुर्माना

मामले पर बात करते हुए जस्टिस वेंडी अब्राहम ने कहा कि कोर्ट मेटा पर सैकड़ों अरब डॉलर का जुर्माना लगा सकती थी क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने ऐप को 271,220 बार डाउनलोड किया था और कंज्यूमर कानून के हर उल्लंघन पर 1.1 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया था, लेकिन उल्लंघन को आचरण के एकल पाठ्यक्रम के रूप में वर्णित किया जा सकता है. उन्होंने आगे लिखा, जुर्माने पर दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त की थी, लेकिन इसके साथ यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त स्टिंग भी है कि जुर्माना राशि ऐसी नहीं है जिसे केवल व्यापार करने की स्वीकार्य लागत के रूप में माना जाए.

मेटा ने 116 बिलियन डॉलर का ग्लोबल रेवेन्यू कमाया

बता दें मेटा, जिसने पिछले साल 116 बिलियन डॉलर का ग्लोबल रेवेन्यू कमाया था, ने एक बयान में कहा कि एसीसीसी ने स्वीकार किया है कि उसने कभी भी ग्राहकों को गुमराह करने की कोशिश नहीं की है, और पिछले कई वर्षों में हमने लोगों को अधिक पारदर्शिता और उनके डेटा पर नियंत्रण देने के लिए उपकरण बनाए हैं और इनका इस्तेमाल भी किया गया. एक बयान में, एसीसीसी अध्यक्ष जीना कैस-गोटलिब ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के कंज्यूमर्स को स्पष्ट जानकारी के आधार पर उनके डेटा के बारे में सूचित विकल्प चुनने में सक्षम होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें