24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अगस्त में मिल रहा डिस्काउंट टाटा हैरियर और सफारी पर यही सही समय अपने घर लाने का

August Discount:फ्लैगशिप एसयूवी सफारी पर 1.40 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

August Discount: टाटा मोटर्स अपनी प्रमुख एसयूवी, सफारी और हैरियर पर महत्वपूर्ण छूट दे रही है. सफारी पर छूट 1.40 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. जबकि हैरियर पर 1.20 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है. जो कि वेरिएंट पर निर्भर करता है.कंपनी ने पिछले महीने किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल की शुरुआत की जिसमें भारत में अपनी 2 मिलियन टाटा एसयूवी की बिक्री को चिह्नित किया गया. जिसमें क्लासिक सफारी और सिएरा शामिल है. पिछले महीने की छूट के बाद अब हम अगस्त में उपलब्ध के बारे में बता रहे है.

August Discount: Tata Harrier

टाटा मोटर्स ने जुलाई में मिलने वाली छूट को अगस्त में भी जारी रखा है.क्योंकि अगस्त में हैरियर पर 1.20 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है. स्मार्ट (O) और प्रीमियम फियरलेस ट्रिम दोनों पर 50,000 रुपये की छूट है. प्योर मॉडल पर ट्रिम लेवल के आधार पर 70,000 रुपये से 1.20 लाख रुपये के बीच छूट मिलती है. वहीं, एडवेंचर रेंज पर भी 50,000 रुपये से 1.20 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है.

August Discount: Tata Safari

टाटा मोटर्स सफारी स्मार्ट (O) वेरिएंट पर 70,000 रुपये की छूट दे रही है प्योर ट्रिम पर 70,000 रुपये से लेकर 1.40 लाख रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं.जबकि एडवेंचर सीरीज पर 50,000 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. प्रीमियम एक्म्पलिश्ड मॉडल समेत सभी वेरिएंट पर छूट मिल रही है.जिसमें सभी ट्रिम पर 50,000 रुपये की लगातार छूट मिल रही है.

Also Read:EMotorad T-rex+ e-cycle हुआ लॉन्च,शुरुआती कीमत सिर्फ 44,999 रुपया

Tata Safari, Harrier: के इंजन

सफारी और हैरियर में स्टेलेंटिस द्वारा सप्लाई किया गया 2-लीटर डीजल इंजन लगा है. यही इंजन एमजी हेक्टर और जीप कंपास में भी इस्तेमाल किया गया है. यह 3750 आरपीएम पर 168 बीएचपी और 1750 से 2500 आरपीएम के बीच 350 एनएम टॉर्क पैदा करता है. दोनों एसयूवी में दो ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए है 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर है.

Tata MotorsHarrierSafari
Price, Ex-ShowroomRs 14.99 lakh — Rs 26.44 lakhRs 15.49 lakh — Rs 27.34
Tata motors

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel