नयी दिल्ली : फेसबुक ने अपने नये अपडेट में एक नया फीचर लांच किया है. इसमें किसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रिएक्शन्स दिये जा सकेंगे. इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स कमेंट बॉक्स में ‘लव’, ‘हाहा’, ‘वाव’, ‘एंग्री’ और ‘सैड’ को पोस्ट कर पायेंगे.
इस अपडेट को एंड्राॅयड, आईओएस और वेब वर्जन में जारी किया गया है. इस अपडेट से पहले यूजर्स केवल फेसबुक पोस्ट पर इमोजी या टिप्पणी ही कर सकते थे.
यह भी पढ़ें :भारत में फेसबुक का एक्सप्रेस वाईफाई लांच
गौरतलब है कि काफी समय से यूजर्स की डिमांड थी कि लाइक बटन के साथ ही अन्य रिएक्शन भी दिये जायें,ताकि यूजर्स अपने विचार सही तरह से सबके सामने रख पायें.
फेसबुक ने यूजर्स की सुनी और लाइक बटन के साथ ही ‘लव’, ‘हाहा’, ‘वाव’, ‘एंग्री’ और ‘सैड’ जैसे कुछ इमोटिकॉन यूजर्स को दिये. अब नये फीचर में यूजर्स किसी पोस्ट पर कमेंट में भी इन रिएक्शंस का इस्तेमाल कर पायेंगे.
बताते चलें कि फेसबुक का यह नया फीचर अभी रोल आउट हो रहा है, यानी कि फिलहाल यह सभी यूजर्स तक नहीं पहुंचा है. हो सकता है कि सब तक पहुंचने में इसे थोड़ा समय लगे.
यह भी पढ़ें :फेसबुक पर मिलेगा टीवी कार्यक्रमों का मजा
इस बारे में फेसबुक के एक बयान के मुताबिक, यूजर्स को बातचीत के दौरान रिएक्शन्स में बात करना ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में हमने उनके लिए यह नया अपडेट जारी किया है.
गौरतलब है कि पिछले महीने फेसबुक ने मैसेंजर के साथ मैसेज रिएक्शन का सपोर्ट जारी किया था. इस फीचर के तहत यूजर्स मैसेज में इमोजी पोस्ट कर सकते हैं.