नयी दिल्ली : फेसबुक के इंस्टेंट मेसेजिंग एेप मैसेंजर में एक नया फीचर अपडेट आया है. यह अपडेट इंस्टेंट गेम्स फीचर का है. जल्द ही इस फीचर को दुनिया भर के यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि इस फीचर की टेस्टिंग पिछले साल से चल रही थी, जिसके तहत यह फीचर कुछ ही यूजर्स को उपलब्ध कराया गया था.
फेसबुक ने अपने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है, कई नये गेमप्ले फीचर इंस्टेंट गेम्स में जोड़े गये हैं. यह फीचर टर्न आधारित गेमप्ले, लीडरबोर्ड, टूर्नामेंट और कस्टमाइज्ड मैसेज हैं. कंपनी ने बताया है, गेम बॉट खिलाड़ियों की रुचि गेम में बनाये रखने के लिए नये गेम विकल्प के बारे में बतायेगा और लीडरबोर्ड के जरिये प्रतियोगिता को भी रोचक बनाने की कोशिश रहेगी.
फेसबुक मैसेंजर लाइट 132 देशों में लांच
फेसबुक का कहना है कि मैसेंजर पर अब से 50 गेम्स उपलब्ध होंगे और हफ्ते दर हफ्ते और भी गेम्स को जोड़ा जायेगा. कंपनी ने लिखा है, जिंगा का गेम वर्ड्स विथ फ्रेंड्स गेमप्ले फीचर सपोर्ट पाने वाला पहला गेम होगा. यह गेमिंग ऐप दुनिया के सबसे पॉपुलर गेम्स में से एक है, जो अब मैसेंजर में मिलेगा. नये गेम्स एंड्रायड और iOS डिवाइसेज के लिए आने वाले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होंगे.