12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2025 Hyundai Venue भारत में लॉन्च, अब हुई और प्रीमियम, टेक लोडेड और ज्यादा सेफ

Hyundai ने 2025 Venue और Venue N Line को नए डिजाइन, dual 12.3-inch स्क्रीन, ADAS सेफ्टी tech, और updated premium cabin features के साथ लॉन्च किया है. Intro price ₹7.90 lakh से शुरू

Hyundai ने 2025 Venue को इंडिया में लॉन्च कर दिया है और साथ ही स्पोर्टियर Venue N Line को भी ऑफिशियली अनवील कर दिया है. नया अपडेट Venue को डिजाइन + टेक दोनों में बड़ा रिफ्रेश देता है. ये कॉम्पैक्ट SUV भारत में पहले से ही टॉप सेलिंग कैटेगरी में है, जहां कॉम्पीटिशन Tata Nexon, Maruti Brezza, Kia Sonet और Mahindra XUV 3XO जैसे मॉडल्स से होता है.

2025 Hyundai Venue Prices & Variants कितने से शुरू?

Hyundai ने फिलहाल सिर्फ 1.2 MPi इंजन वाले तीन वेरिएंट्स की कीमत रिवील की है:

  • HX2 – ₹7.90lakh
  • HX4 – ₹8.80lakh
  • HX5 – ₹9.15lakh

ये इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमतें हैं और ये प्राइसिंग सिर्फ उन कस्टमर्स के लिए वैलिड है, जो 31 दिसंबर 2025 से पहले डिलीवरी ले लेंगे. Venue नये वेरिएंट स्ट्रक्चर HX2 से HX10 तक आता है.

2025 Venue में क्या नया है?

2025 Venue का डिजाइन ज्यादा बोल्ड और बॉक्सी लुक में आ गया है. नया डार्क फिनिश ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, अपडेटेड DRLs और कनेक्टेड LED टेल लैंम्प्स SUV को और प्रीमियम स्टान्स देते हैं. व्हीलबेस बढ़ने से केबिन स्पेस बेहतर हुआ है और बूट स्पेस भी 350 लीटर से बढ़कर 375 लीटर हो गया है.

Interior: अब ज्यादा टेक फोकस्ड

इंटीरियर में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले सेटअप दिया गया है (एक इन्फोटेनमेंट और एक डिजिटल क्लस्टर). अपडेटेड सेंटर कंसोल, सॉफ्ट-टच मैटेरियल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो / ऐपल कारप्ले, ब्लूलिंक कनेक्टेड सुइट, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है.

Safety & ADAS Tech

स्टैंडर्ड सेफ्टी पहले से बेहतर हुई है. 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा स्टैंडर्ड हैं. हाइयर वेरिएंट्स में Level-2 ADAS मिलेगा, जिसमें फॉर्वर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं.

इंजन ऑप्शंस

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन : 83 बीएचपी की पावर देगा और इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा

1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन : इसमें 120 बीएचपी की पावर मिलेगी और ये इंजन 6-स्पीड या फिर 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आयेगा

1.5 लीटर डीजल इंजन : ये 115 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे.

2025 Hyundai Venue N Line

N Line वर्जन सिर्फ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में ही मिलेगा. इसमें ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन और लुक्स देखने को मिलेंगे, जिसमें स्पोर्टी बम्पर्स, रेड एक्सेंट्स, N Line बैजिंग, स्पोर्टी एलॉय व्हील्स, ऑल-ब्लैक केबिन, रेड स्टिचिंग, N-ब्रांडेड स्टीयरिंग व्हील और मेटल पैडल्स जैसे फीचर्स शामिल होंगे. यह मॉडल N6 और N8, इन दो ट्रिम्स में लॉन्च किया जाएगा.

Hyundai Venue और Tata Sierra, नवंबर में आ रहीं दो बड़ी SUVs, दिल लूट लेंगे फीचर्स

Mahindra XEV 9S: भारत की पहली 7-Seater Electric SUV का 27 नवंबर को धमाकेदार डेब्यू

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel