13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snapdragon 855+ प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन OnePlus 7T भारत में लॉन्च

OnePlus ने भारत में नया स्मार्टफोन OnePlus 7T लॉन्च कर दिया है. वनप्लस ब्रांड का यह नया स्मार्टफोन अपने पुराने वेरिएंट की तुलना में बड़ी बैटरी, ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और बेहतर कैमरे के साथ आया है. इस हैंडसेट की खासियतों की बात करें, तो फोन में वाटरड्रॉप नॉचवाला 6.55 इंच का फुल एचडीप्लस (1080 x […]

OnePlus ने भारत में नया स्मार्टफोन OnePlus 7T लॉन्च कर दिया है. वनप्लस ब्रांड का यह नया स्मार्टफोन अपने पुराने वेरिएंट की तुलना में बड़ी बैटरी, ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और बेहतर कैमरे के साथ आया है.

इस हैंडसेट की खासियतों की बात करें, तो फोन में वाटरड्रॉप नॉचवाला 6.55 इंच का फुल एचडीप्लस (1080 x 2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है. यह लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, तीन रियर कैमरे, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और 3800 एमएएच बैटरी से लैस है.

OnePlus 7T डुअल सिम हैंडसेट है और इसमें एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस है. स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन की पिक्सल डेंसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच है.

फोन में वनप्लस 7 वाला रीडिंग मोड और नाइट मोड फीचर भी दिया गया है. डिस्प्ले पर 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है. इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, एड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम दिया गया है.

OnePlus 7T के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.55 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080
  • ओएस : एंड्रॉयड
  • फ्रंट कैमरा : 16 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 48 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल
  • रैम : 8 जीबी
  • स्टोरेज : 128 जीबी
  • बैटरी : 3800 एमएएच

OnePlus 7T की कीमत भारत में 37,999 रुपये से शुरू होती है. यह मूल्य 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन फ्रॉस्टेड सिल्वर और ग्लेशियर ब्लू रंगों में मिलेगा. फोन की बिक्री 28 सितंबर से वनप्लस इंडिया डॉट कॉम, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर और अमेजन इंडिया पर शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें