13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंड्रॉयड-10 के लिए गूगल ला रहा है कुछ नये फीचर्स

अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड क्यू का नाम आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड 10 करने के बाद गूगल इसकी प्राइवेसी पर खासा ध्यान दे रहा है. वह एंड्रॉयड 10 के लिए अनेक फीचर्स ला रहा है. नेविगेशन सिस्टम : एंड्रॉयड अब पुराने नेविगेशन आइकन की जगह आइफोनस्क्यू नेविगेशन लाइन का विकल्प लाने जा रहा है. इस […]

अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड क्यू का नाम आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड 10 करने के बाद गूगल इसकी प्राइवेसी पर खासा ध्यान दे रहा है. वह एंड्रॉयड 10 के लिए अनेक फीचर्स ला रहा है.

नेविगेशन सिस्टम : एंड्रॉयड अब पुराने नेविगेशन आइकन की जगह आइफोनस्क्यू नेविगेशन लाइन का विकल्प लाने जा रहा है. इस लाइन की मदद से आप होम पर और दोनों तरफ जाने के लिए स्वाइप कर सकते हैं एवं मल्टीटास्किंग मेनू को प्रदर्शित करने के लिए ऊपर की तरफ स्वाइप और होल्ड कर सकते हैं.
प्राइवेसी परमिशन : यूजर्स की निजता को लेकर गूगल पहले से काफी सतर्क हो गया है. उसका मानना है कि निजता एंड्रॉयड का अनिवार्य हिस्सा है. इसी कारण यह उन तरीकों को बदल रहा है, जिससे एप्लीकेशन और सेवाओं की पहुंच निजी जानकारी तक हो सकती है. उदाहरण के लिए, एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते समय जब यह लोकेशन तक पहुंचने के लिए आपसे कहता है, तो आपके पास इसके लिए केवल अनुमति देने का विकल्प होता है. लेकिन अब ‘परमिशन यूजेज’ पेज में पूरी तरह बदलाव किया जा रहा है. इस बदलाव के पूर्ण होने के बाद यूजर्स जिस एप को एक्सेस देना चाहेंगे, सिर्फ उसे ही अब उन्हें एक्सेस की अनुमति देनी होगी.
स्क्रीन रिकॉर्डिंग : एंड्रॉयड 10 के साथ गूगल अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर रहा है. इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको डेवलपर सेटिंग्स में जाना होगा.
नेटिव डेस्कटॉप मोड : एंड्रॉयड 10 भी सैमसंग डेक्स की तरह अब नेटिव डेस्कटॉप मोड फीचर से लैस होगा. इस फीचर के साथ जब आप अपने फोन को एक्सटर्नल मॉनिटर से जोड़ेंगे, तो आपका फोन डेस्कटॉप मोड में बदल जायेगा. इसके बाद आप अपने फोन में एप्स को खोलने और उसे कहीं भी मूव करने के लिए फ्रीफॉर्म मल्टी विंडोज काे ओपन पायेंगे.
थीमिंग ऑप्शन : गूगल अब एंड्रॉयड यूआइ एसेंट के नीले रंग की डिफॉल्ट सेटिंग में बदलाव करने जा रहा है. हालिया अपडेट के मुताबिक, अब इस एसेंट कलर को नीले, काले, हरे, जामुनी, सिनामॉन, ओशन स्पेस और ऑर्किड रंगों में देखा जा सकता है. रंगों को लेकर यह बदलाव अंतिम नहीं हैं.
इन सभी फीचर के अलावा, गूगल सिस्टम-वाइड डार्क मोड, इंप्रूव्ड शेयरिंग मेनू और सपोर्ट फॉर फोल्डेबल फोन जैसे फीचर भी लेकर आ रहा है.
लाइव कैप्शन
इस फीचर के तहत अब आप अपने फोन पर चलनेवाले किसी भी चीज के साथ रीयल-टाइम कैप्शन देख सकेंगे. इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है. यह फीचर ऑफलाइन काम करता है. यह फीचर उन लोगों के लिए विशेष महत्वपूर्ण है, जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है या फिर वे बधिर हैं.
क्यूआर कोड के जरिये वाइ-फाइ को साझा करना
एंड्रॉयड 10 के साथ, अब आप अपने वाइ-फाइ पासवर्ड को क्यूआर कोड के जरिये साझा कर सकते हैं. लेकिन क्यूआर कोड बनाने से पहले, आपको बायोमेट्रिक्स से गुजरना होगा या अपने फोन के पैटर्न / पिन कॉज सिक्योरिटी को एंटर करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें