यूके की दिग्गज कार कंपनी मॉरिस गैराज मोटर्स (MG Motors) की एसयूवी हेक्टर भारत में लॉन्च हो गयी है. इसे देश की पहली इंटरनेट कार होने का दावा किया जा रहा है. इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपए है. कंपनी के मुताबिक लॉन्चिंग से पहले हेक्टर की 10 हजार एसयूवी की […]
यूके की दिग्गज कार कंपनी मॉरिस गैराज मोटर्स (MG Motors) की एसयूवी हेक्टर भारत में लॉन्च हो गयी है. इसे देश की पहली इंटरनेट कार होने का दावा किया जा रहा है. इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपए है. कंपनी के मुताबिक लॉन्चिंग से पहले हेक्टर की 10 हजार एसयूवी की बुकिंग हो चुकी है. यह एमजी मोटर की भारत में पहली कार है. हेक्टर पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी. इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स (इस सेगमेंट में पहली बार) दिए दिए गए हैं.
हेक्टर एसयूवी में लेटेस्ट कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हेक्टर के बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह चार वेरियेंट में लॉन्च हुई है. एमजी हेक्चर को भारत में फिलहाल 5 सीटर मॉडल में लॉन्च किया गया है. हालांकि अप्रैल 2020 से बीएस 6 एमिशन नॉर्मस आने तक कंपनी इसका 7 सीटर मॉडल भी लॉन्च करेगी.
एसयूवी हेक्टर एक कनेक्टेड कार है. इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें वॉयस कमांड से ही कई फंक्शन किए जा सकते हैं. इसमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी सिस्टम ‘i-Smart नेक्स्ट-जनरेशन सिस्टम’ दिया गया है. ये एक कम्पलीट इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयरस, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्स शामिल हैं. i-Smart कनेक्टिविटी सिस्टम एंडवांस्ड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ऐप, बिल्ट-इन-ऐप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्टेंट और इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स के साथ पेश की गयी है.
कंपनी ने इसकी बुकिंग 50,000 रुपये के अमाउंट पर पहले ही शुरू कर दी थी. अभी देश भर में एमजी मोटर्स के 63 शोरूम हैं. हेक्टर एक मिड-साइज एसयूवी है. यह एमजी मोटर्स की भारत में पहली इंटरनेट कार होगी. कंपनी जल्द ही अपने डीलरशिप पर हेक्टर को भेजना शुरू कर देगी.