10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन तरीकों को अपना कर बनें स्मार्ट यूजर, फेसबुक के ये 7 ट्रिक नहीं जानते तो कुछ नहीं जानते

आजकल फेसबुक हर कोई यूज कर रहा है. आप भी कर रहे होंगे, लेकिन आप में से कई लोग इसके सभी फीचर्स नहीं जानते होंगे. यहां जानें. प्रोफाइल फोटो को बदलेंफेसबुक एप में प्रोफाइल में जायें. वहां अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करने पर प्रोफाइल के लिए वीडियो सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा. वहां से आप […]

आजकल फेसबुक हर कोई यूज कर रहा है. आप भी कर रहे होंगे, लेकिन आप में से कई लोग इसके सभी फीचर्स नहीं जानते होंगे. यहां जानें.
प्रोफाइल फोटो को बदलेंफेसबुक एप में प्रोफाइल में जायें. वहां अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करने पर प्रोफाइल के लिए वीडियो सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा. वहां से आप मूविंग प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते हैं.
एप में ऑटो प्ले वीडियो बंद करें
अगर आप चाहते हैं कि फेसबुक के न्यूज फीड में वीडियो के आने के साथ ही वह चलने लगे, तो एप की सेटिंग में अकाउंट सेटिंग में जाकर वीडियो-फोटो को सेलेक्ट करें और ऑटो प्ले वीडियो के लिए वाइ-फाइ, मोबाइल नेटवर्क और कभी नहीं का चुनाव करें.

अनफ्रेंड किये बिना अनफॉलो
अगर आप फेसबुक पर किसी को बिना अनफ्रेंड किये उसकी पोस्ट को नहीं देखना चाहते हैं, तो आप उसे अनफॉलो कर सकते हैं. अनफॉलो करने के लिए दोस्त की प्रोफाइल में जायें. वहां आपको दोस्त के कवर फोटो पर फ्रेंड, फॉलोइंग और मैसेज का ऑप्शन मिलेगा. यहां से फॉलोइंग पर क्लिक करके आप उसे अनफॉलो कर सकते हैं.
अपने मनमुताबिक देखें न्यूज
अगर आप किसी खास व्यक्ति और पेज का अपडेट पहले देखना चाहते हैं, तो फेसबुक एप की सेटिंग में एप के अंदर मोर पर टैप करें और फिर News Feed Preferences का चुनाव करें. इसमें आपको न्यूज फीड चुनने का विकल्प मिलेगा.
पोस्ट को चुनिंदा लोगों से छिपाएं
अगर आप अपने पोस्ट को केवल अपने दोस्तों को दिखाना चाहते हैं, तो पोस्ट के नीचे आपको इसके लिए ऑप्शन मिलेगा. वहां आपको मिलेगा कि आप पोस्ट को अपने फेसबुक दोस्तों को दिखाना चाहते हैं या फिर किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं या फिर सभी लोगों को दिखाना चाहते हैं.
अपनी फ्रेंड लिस्ट छिपाएं
अगर आप चाहते हैं कि फेसबुक पर आपकी फ्रेंड लिस्ट किसी को पता ना चले, तो प्रोफाइल में फ्रेंड लिस्ट में जायें. वहां आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट, फाइंड फ्रेंड के बाद मैनेज का ऑप्शन दिखेगा. वहां से एडिट प्राइवेसी में जाकर सेटिंग कर सकते हैं कि आपकी फ्रेंडलिस्ट कौन-कौन देख सकता है.
दोस्तों को ब्लॉक करें
इसके लिए फ्रेंड की प्रोफाइल में जायें, उसके कवर फोटो पर आपको फ्रेंड्स, फॉलोइंग, मैसेज के बाद 3 डॉट दिखेंगे. उन पर क्लिक करने पर आपको ब्लॉक का विकल्प मिलेगा.
फेसबुक की लत आपको बना रही बीमार
सोशल मीडिया आजकल हमारी दिनचर्चा में कुछ इस तरह घुल गया है कि हमें इस बात की भनक भी नहीं लग रही है और हम दिन-प्रतिदिन बीमार होते जा रहे हैं. हालांकि, इंटरनेट आज हमारी कई सारी जरूरतों को पूरा कर रहा है, लेकिन कहते हैं कि किसी भी चीज की अधिकता ठीक नहीं होती है. येल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, सैन डिएगो (यूसीएसडी) के छात्रों ने 2013-2015 के बीच फेसबुक इस्तेमाल को लेकर एक रिसर्च किया, जिसमें 5,208 लोगों को शामिल किया गया था. रिसर्च के बाद पता चला कि जो लोग बार-बार फेसबुक प्रोफाइल चेक करते रहते हैं, वे ज्यादा उदास और बीमार रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें