10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने जैक अध्यक्ष व सचिव के साथ की बैठक, कहा परीक्षक बनाने में बरतें पूरी सावधानी

रांची: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए परीक्षक बनाये जाने के मामले में पूरी सावधानी बरती जाये. प्रावधान के अनुरूप ही परीक्षक नियुक्त किये जाये. शिक्षकों व डीइओ द्वारा दी गयी जानकारी की जांच कर परीक्षक नियुक्त करें. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राजधानी में […]

रांची: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए परीक्षक बनाये जाने के मामले में पूरी सावधानी बरती जाये. प्रावधान के अनुरूप ही परीक्षक नियुक्त किये जाये. शिक्षकों व डीइओ द्वारा दी गयी जानकारी की जांच कर परीक्षक नियुक्त करें. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राजधानी में फारसी के शिक्षक को गणित व इतिहास के शिक्षक को हिंदी के परीक्षक बनाये जाने का मामला सामने आया था.
शिक्षा मंत्री गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह व सचिव रजनीकांत वर्मा के साथ बैठक कर रहीं थीं. इस दौरान उन्होंने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कार्यों की समीक्षा की. जैक की ओर से बताया गया परीक्षकों की सूची की फिर से जांच के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. परीक्षकों की नियुक्ति के प्रावधान के अनुरूप किया जा रहा है.

शिक्षा मंत्री ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के संशोधित रिजल्ट के बारे में भी जानकारी मांगी. जैक की ओर से कहा गया कि पूर्व में जारी रिजल्ट में जो भी त्रुटि थी, उसे उसमें सुधार दिया गया है. कुछ अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में गलत जानकारी देने के कारण रिजल्ट में सुधार करना पड़ा. ओएमआर शीट में गलत जानकारी देने के कारण भी कुछ अभ्यर्थियों का रिजल्ट रिजेक्ट किया गया है. शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया गया कि अगर कोई अभ्यर्थी अपने रिजल्ट के बारे में काेई जानकारी चाहते हैं, तो उसे उसकी जानकारी दी जाये. इसके लिए प्रक्रिया का निर्धारण करें. बैठक में शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव अभय कुमार सिन्हा व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें