आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने जगतडीह गांव में डकैती की योजना बनाते समय हुई पुलिस छापेमारी के दौरान फरार होने में सफल रहे आरोपी बिक्की लाल को गिरफ्तार किया.
उसे मंगलवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. सीजीएम ने आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि उक्त छापेमारी में पुलिस ने इसके कई साथियों को घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था.