9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम सहित नौ शिक्षक गैरहाजिर, होगी कार्रवाई

अररिया : जिले के सरकारी विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था भगवान भरोसे संचालित हो रही है. शिक्षण व्यवस्था में सुधार व स्कूली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के तमाम विभागीय दावे महज दिखावा बने हुए हैं. सरकारी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था की कमियों पर विभागीय अधिकारी भले परदा डालते आ रहे हों. लेकिन बुधवार को […]

अररिया : जिले के सरकारी विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था भगवान भरोसे संचालित हो रही है. शिक्षण व्यवस्था में सुधार व स्कूली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के तमाम विभागीय दावे महज दिखावा बने हुए हैं. सरकारी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था की कमियों पर विभागीय अधिकारी भले परदा डालते आ रहे हों. लेकिन बुधवार को जिलाधिकारी द्वारा एक विद्यालय के औचक निरीक्षण के क्रम में ऐसे चौकाने वाले तथ्य सामने आयें.
जो जिले के सरकारी स्कूलों के शिक्षण व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ी करता है. गुरुवार को जिलाधिकारी बैधनाथ यादव ने अररिया प्रखंड अंतर्गत चंद्रदेई पंचायत स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक मुर्शीद आलम सहित विद्यालय में कार्यरत 13 में से नौ शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय में महज 13 छात्र मौजूद थे.
विद्यालय में मध्याह्न भोजन बन रहा था. जांच में पाया गया कि विद्यालय के शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं. साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच शिक्षकों का स्कूल आना होता है. महज कुछ घंटे स्कूल में बीता कर शिक्षक अपने घर वापस लौट जाते हैं. इस दौरान कक्षा संचालन की जगह शिक्षक आपसी बातचीत को ज्यादा तवज्जो देते हैं. जांच में विद्यालय का शौचालय इस्तेमाल में नहीं पाया गया.
साथ ही विद्यालय के संसाधनों का उपयोग छात्र हित में नहीं होने की बातें सामने आयी. विद्यालय की कक्षा छह में 82 छात्र नामांकित थे. उपस्थिति नगण्य थी. उसी तरह विद्यालय के कक्षा सात में नामांकित 56 छात्र और पहली कक्षा में नामांकित 18 छात्रों की तुलना में महज 13 छात्र ही विद्यालय में उपस्थित पाये गये.
छात्र उपस्थिति कम होने के मामले में शिक्षकों ने गांव में आयोजित मेला को वजह बताया. शिक्षकों ने कहा कि गांव में आयोजित मेला के कारण काफी कम संख्या में छात्र स्कूल आ रहे हैं. विद्यालय की जांच से जिलाधिकारी बेहद असंतुष्ट नजर आये. जिलाधिकारी बैधनाथ यादव ने कहा कि एमडीएम सहित स्कूल के संचालन में कई खामियां जांच में उजागर हुई है
. इसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों पर अनुशानात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. सरकारी स्कूलों के शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिए जिला प्रशासन नयी पहल पर अमल कर रहा है.
इसके मुताबिक हर सप्ताह जिलाधिकारी अपने स्तर से रेंडमली किसी प्रखंड के एक विद्यालय की जांच करेंगे. नीति आयोग के शिक्षा प्रक्षेत्र के प्रतिनिधि कुमार आशुतोष ने कहा कि इसी नयी पहल के तहत ही गुरुवार को चंद्रदेई स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय की जांच जिलाधिकारी द्वारा की गयी. उन्होंने कहा कि जांच के लिए मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर फोकस किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें