Advertisement
रात को गार्ड करेंगे वाटर वर्क्स परिसर की गश्ती, अधिकारियों ने िकया निरीक्षण
भागलपुर : वाटर वर्क्स के पानी को साफ करने वाले फिल्टर में बुधवार को नवजात के शव मिलने के बाद शहर की जलापूर्ति करने वाली पैन इंडिया एजेंसी और नगर निगम वाटर वर्क्स की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को वाटर वर्क्स से हर दिन की तरह शहर को पानी […]
भागलपुर : वाटर वर्क्स के पानी को साफ करने वाले फिल्टर में बुधवार को नवजात के शव मिलने के बाद शहर की जलापूर्ति करने वाली पैन इंडिया एजेंसी और नगर निगम वाटर वर्क्स की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को वाटर वर्क्स से हर दिन की तरह शहर को पानी की जलापूर्ति की गयी.
बुधवार की घटना के बाद गुरुवार को वाटर वर्क्स के कर्मी, सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्ड पूरी तरह मुस्तैद दिखे. पैन इंडिया एजेंसी के बिजनेस हेड राजीव मिश्रा खुद वाटर वर्क्स जाकर व्यवस्था को देखा. उन्होंने कहा कि वाटर वर्क्स के मुख्य गेट में से वाटर वर्क्स में इंट्री करने वाले रजिस्टर पर नाम और पता लिखकर ही प्रवेश करेंगे. इसके बिना किसी भी हाल में प्रवेश नहीं कर पायेंगे.
गेट पर तैनात गार्ड को कड़े निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि रात में तैनात गार्ड को वाटर वर्क्स परिसर में गश्ती करने को कहा गया है. वहीं गुरुवार को वाटर वर्क्स की व्यवस्था को देखने के लिए उप नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव, जल-कल अधीक्षक हरेराम चौधरी, बुडको के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार, सहायक अभियंता कुमार पुष्पेश व अंजनी कुमार वाटर वर्क्स पहुंचकर जायजा लिया और कर्मियों को कई निर्देश दिये. वाटर वर्क्स में कार्यरत कर्मी को पहचान पत्र के साथ आने को कहा गया है.
वाटर वर्क्स के पोखर में मछली आने और उसके मरने का सिलसिला को रोकने को लेकर इंटक वेल के पास लगे पाइप जहां से गंगा का पानी इस पाइप से पोखर में आता है उस जगह पर जाली लगाने का निर्देश एजेंसी को दिया गया. इसके साथ तालाब में जिस पाइप से पानी आता है वहां भी जाली लगाने का निर्देश दिया गया. इस पोखर में कई दिन से मछली मर रही थी. माना गया कि गंगा नदी से आये पानी से मछली तालाब में आ रही है.
वाटर वर्क्स की सुरक्षा में लगेंगे 30 सीसीटीवी कैमरे : वहीं नगर निगम वाटर वर्क्स की सुरक्षा को लेकर तगड़ी तैयारी में है. वाटर वर्क्स परिसर के हर कोने पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. इसके लिए पूरे परिसर में 25 से 30 सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement