बक्सर : संघमित्रा एक्सप्रेस में सोमवार की अहले सुबह जीआरपी ने छापेमारी कर विदेशी शराब बरामद की. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर फरार हो गया. यूपी के रास्ते ट्रेन से तस्करी के लिए झोले में रख शराब की खेप लायी जा रही थी. पुलिस ने जब झोले की जांच की तो 35 बोतल शराब बरामद हुआ.वहीं तस्कर पुलिस को देखते ही फरार हो गया.
जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि संघमित्रा एक्सप्रेस से यूपी के रास्ते तस्करी के लिए शराब की खेप भारी मात्रा में लायी जा रही है. बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. एक पर छापेमारी की गयी, जहां झोले में रखी शराब को बरामद किया गया. वहीं पुलिस की देखते ही तस्कर फरार हो गया. तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.