23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगले की मरम्मत मामले की सीबीआई जांच का ‘स्वागत’, जानें क्या बोले अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के तौर पर आठ साल के कार्यकाल में शायद दुनिया में सबसे अधिक संख्या में जांच का सामना किया है. इस नयी जांच का स्वागत है. जानें पूरा मामला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके बंगले की मरम्मत में कथित अनियमितता मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज पीई (प्रारंभिक जांच) का गुरुवार को ‘स्वागत’ किया. उन्होंने साथ ही जोर देकर कहा कि इस जांच में कुछ भी नहीं निकलेगा, क्योंकि ‘‘कुछ भी गलत नहीं हुआ है. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि यह कदम उनकी ‘घबराहट’ को दिखाता है. उन्होंने सवाल किया कि क्या जांच में कुछ भी सामने नहीं आने पर प्रधानमंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे.

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर बतौर आठ साल के अपने कार्यकाल में संभवत: वह सबसे अधिक संख्या में जांच का सामना करने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वह नहीं झुकेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि सीबीआई ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के नए सरकारी आवास के निर्माण के संबंध में दिल्ली सरकार के अज्ञात लोक सेवकों द्वारा कथित रूप से की गई ‘ अनियमितता और कदाचार’ पर गौर करने के लिए पीई दर्ज की है.

मेरे खिलाफ 33 से अधिक मामले दर्ज : केजरीवाल

सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं. यह उनकी घबराहट को प्रदर्शित करती है. मेरे खिलाफ जांच में कुछ भी नया नहीं है. अबतक पिछले आठ साल में मेरे खिलाफ 50 से अधिक जांच की गई है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि केजरीवाल ने स्कूल निर्माण में घोटाला किया है, बस घोटाला किया, शराब घोटाला, सड़क घोटाला, जल घोटाला और बिजली घोटाला किया है. उन्होंने मेरे खिलाफ 33 से अधिक मामले दर्ज किए हैं.

Also Read: अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें! सीएम बंगला विवाद मामले में CBI ने किया केस

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के तौर पर आठ साल के कार्यकाल में शायद दुनिया में सबसे अधिक संख्या में जांच का सामना किया है. इस नयी जांच का स्वागत है. पूर्व के मामलों में कुछ नहीं निकला और इस मामले में भी कुछ नहीं निकलेगा. आप को क्या मिलेगा जब कुछ गलत हुआ ही नहीं है?

चौथी पास राजा से और क्या उम्मीद की जा सकती है?

इससे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीबीआई जांच में केजरीवाल के आवास की निविदा प्रक्रिया से संबंधित तथ्यों का भी खुलासा हो जायेगा. केजरीवाल ने कहा कि चौथी पास राजा से और क्या उम्मीद की जा सकती है? वह 24 घंटे केवल जांच-जांच का खेल खेलते हैं या भाषण देते हैं. कोई काम नहीं करते. वह चाहते हैं कि मैं उनके सामने झुकूं. ये मुझे तोड़ना चाहते हैं, लेकिन मैं उनके सामने नहीं झुकूंगा,चाहे वे कितनी भी फर्जी जांच करा लें या मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दें.

इस जांच में भी कुछ नहीं मिला तो क्या…

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर पूर्व की जांच की तरह इस जांच में भी कुछ नहीं मिला तो क्या वह फर्जी जांच कराने के लिए इस्तीफा देंगे? अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली सरकार के अज्ञात लोकसेवकों के खिलाफ पीई दर्ज की है. उन्होंने बताया कि पीई पहला चरण है जिसमें पता किया जाता है कि क्या प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत हैं या नहीं. ‘आप’ ने बुधवार को आरोप लगाया था कि भाजपा उसे खत्म करने के लिए अपने सभी ताकतों का इस्तेमाल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें