चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र के हड़तोपा गांव स्थित स्व विनोद बिहारी महतो की आदम कद प्रतिमा पर सारठ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर व श्रद्धा सुमन अर्पित कर 34 वीं पुण्यतिथि मनायी. इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह, विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, जिला परिषद सदस्य मिसिर हादसा, भाकपा नेता पशुपति कोल, मुखिया प्रतिनिधि जतन महतो, जितेंद्र महतो, भूदेव चंद्र महतो, सतीश महतो ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं, पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व विनोद बाबू ने झारखंड अलग राज्य बनाने की मांग करनेवालों में अग्रणी नेता थे. उन्होंने सभी वर्गों के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया था. उनका नारा था पढ़ो और लड़ो. साथ ही कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने अग्रणी कार्य किए थे. उन्होंने कई कॉलेज व स्कूल की स्थापना की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर झारखंड राज्य का विकास करने का संकल्प लेते हैं. वहीं दूसरी विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हम विनोद बाबू से प्रेरणा लेकर ही समाज का विकास कर सकते हैं. वे झारखंड के महान सपूत थे. साथ ही भाकपा नेता पशुपति कोल ने कहा है कि झारखंड राज्य बनाने में विनोद बाबू का अहम योगदान रहा है. वह आज झारखंडियों के दिलों में रहते हैं. उनका मानना था कि झारखंड के लोग पढ़ेंगे और लिखेंगे तभी झारखंड का विकास संभव हो सकता है. हम सभी मिलकर उनके सपनों को पूरा करने प्रयास करेंगे. इसके अलावा जिला परिषद सदस्य मिशिल हांदसा, जेएलकेएम नेता अरुण महतो, मुखिया प्रतिनिधि जतन महतो, योगेश राय समेत अन्य अपने अपने विचार प्रकट किए. मौके पर अरुण महतो, बोदी महतो, भुवनेश्वर महतो, राजन महतो, रंजीत महतो, प्रमोद पांडेय, सुरेंद्र मंडल, जुगल महतो, कामदेव मंडल, मुकेश महतो, बापी मंडल, निताय महतो, चुन्ना महतो, विमल महतो, गणेश मंडल, सुरेंद्र मंडल, निर्मल महतो ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. हाइलाट्स : हाड़तोपा में मनायी गयी स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की 34वीं जनप्रतिनिधियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने अर्पित किये श्रद्धा सुमन विनोद बाबू के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि : रणधीर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

