23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पालोजोरी में टीबी फोरम गठन को लेकर हुई मंत्रणा

सभी के प्रयास से ही जिला होगा टीबी मुक्त-जिला यक्ष्मा पदाधिकारी

पालोजोरी. प्रखंड सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय टीबी फोरम गठन को लेकर प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रमुख उषाकिरण मरांडी के अलावा जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी के अलावा जनप्रतिनिधि व कर्मियों ने हिस्सा लिया. बैठक के माध्यम से टीबी मुक्ति अभियान को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन ने बताया कि इस फोरम गठन का मुख्य उद्देश्य यक्ष्मा उन्मूलन अभियान को प्रभावी बनाना है. फोरम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी, एनजीओ के सदस्य और टीबी बीमारी को हराने वाले सदस्य शामिल होंगे. साथ ही सभी के सामूहिक प्रयास से ही टीबी बीमारी को समाज से मिटाया जा सकता है. वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर पर टीबी फोरम का गठन किया जाये. इसके अलावा टीबी मरीजों के बीच सक्षम व्यक्ति फूड बास्केट का वितरण करें. वहीं, पंचायत को टीबी फ्री पंचायत बनाने के लिए मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि इसमें अहम भूमिका निभाएं. बताया गया कि पंचायत फोरम का गठन के उपरांत सभी मुखिया कम से कम पांच-पांच मरीजों को गोद लें और उन्हें प्रत्येक माह फूड बास्केट उपलब्ध कराएं. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी, पीपीएम नीरज कुमार राव, डीपीसी छतिश्वर दास, एसटीएलएस संतोष कुमार सिंह, एसटीएस गिरीश कुमार यादव, एलटी पवन कुमार के अलावा पंचायत जनप्रतिनिधि सुशील साधु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel