12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड से बचाव के लिए आश्रय गृह का लाभ लें गृह विहीन : सुरेंद्र किस्कू

मधुपुर में आश्रय गृह का किया जा रहा संचालन

मधुपुर. नगर परिषद मधुपुर के द्वारा आश्रय विहीन पुरुष और महिला के लिए कोर्ट कैंपस वार्ड संख्या- 4 में आश्रय गृह का संचालन किया जा रहा है. इस संबंध में नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने बताया कि यहां ठहरने और ठंड से बचाव के लिए बेड, कंबल, तकिया के साथ पीने का स्वच्छ जल आदि की व्यवस्था है. साथ ही ठंड से बचाव के लिए गर्म कंबल, हिटर, अलाव की भी व्यवस्था है. अत्यंत गरीब और नि: सहाय लोगों के लिए यह सुविधा मुक्त उपलब्ध है. नगर में कहीं भी कोई आश्रय विहीन पुरुष, महिला दिखे तो आप अपने स्तर से आश्रय गृह के बारे में उन्हें जरूर अवगत करायें या नगर प्रशासन को भी अवगत करा सकते है. नगर प्रशासन बढ़ाते हुए ठंड से बचाव के लिए नगर के प्रमुख स्थान, चौराहों पर अलाव जलाने का व्यवस्था भी कर रही है जिससे आमजन ठंड से बचाव कर सके. नगर प्रशासन आमजनों से अनुरोध भी करती है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े का इस्तेमाल करें. छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी. साथ ही किन्ही को ठंड से बीमार होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा की आवश्यकता हो तो वह नगर में संचालित अपने नजदीकी शहरी आरोग्य मंदिर मंदिर में संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel