10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संडे ड्यूटी कटौती को लेकर श्रमिकों में उबाल, बनायी रणनीति

कोलियरी कर्मियों ने संडे ड्यूटी कटौती को लेकर सभी यूनियन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

चितरा.आगामी रविवार को कोलियरी कर्मियों की संडे ड्यूटी में कटौती को रोकने के लिए शुक्रवार को फिर कोयला कर्मियों ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वर्कशॉप में बैठक की, जिसमें कोलियरी प्रबंधन की ओर से अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी शामिल हुए. मालूम हो कि बैठक में इस बार कोलियरी में विभिन्न खेमों में बंटे सभी श्रमिक संगठनों ने मजदूर हित में एकजुटता दिखाते हुए वार्ता में भाग लिया. इस दौरान संडे ड्यूटी कटौती नहीं हो को लेकर चर्चा हुई. यूनियन प्रतिनिधियों ने एक सूत्री मांग रखते हुए कहा कि गत रविवार को संडे ड्यूटी में जो भी कटौती की गयी थी. उसे भुलाकर अब अगले रविवार को संडे ड्यूटी में कटौती करना बंद किया जाये, जिससे कर्मियों को अब और आर्थिक नुकसान न हो. कहा कि इसीएल कर्मी अपनी कड़ी मेहनत से हमेशा कोलियरी को मुनाफा देते आ रही है. कोयला कर्मी कभी मेहनत से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में कर्मियों को आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. वहीं, कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि इस समय इसीएल वित्तीय संकट का सामना कर रही है और अतिरिक्त खर्च भुगतान करने में इसीएल असमर्थ है. कहा कि संडे ड्यूटी में कटौती का फैसला स्थानीय प्रबंधन ने नहीं लिया है, बल्कि मुख्यालय के आदेश का हमलोग पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्णतः संडे ड्यूटी के लिए आदेश निर्गत से संबंधित इसीएल सीएमडी के हाथों लिखा पत्र अगर यूनियन प्रतिनिधियों के द्वारा हमें मिल जाये. तो स्थानीय कोलियरी प्रबंधन संडे ड्यूटी में कटौती नहीं करेगी. इधर, वार्ता विफल होने के बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने कोलियरी हित व मजदूर हित के मुद्दे पर वर्तमान विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता व पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह को एक मंच पर लाने की रणनीति तैयार करने जुट गयी है. यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि तीनों राजनेताओं को एक मंच पर लाने के लिए वार्ता की जा रही है. मौके पर अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, यूनियन नेता चांदो मंडल, महेंद्र प्रसाद राणा, अरुण कुमार महतो, योगेश राय, अरुण पांडेय, श्याम सुंदर तिवारी, नवल किशोर राय, दिनेश महतो, अरुण महतो, अभिषेक कुमार, रामदेव सिंह, गोविंद कुमार, संदीप शंकर, प्रसादी दास, बलदेव महतो, वीरेंद्र मंडल, वरुण सिंह, कृष्णा पंडित, अमित सिंह, गौतम महतो, अमित शर्मा, रफाकत अंसारी, अनिल महतो, अमित आनंद, राकेश सिंह आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : कोलियरी कर्मियों ने संडे ड्यूटी कटौती को लेकर सभी यूनियन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

प्रबंधन के साथ यूनियनों का वार्ता फिर रही विफल, प्रबंधन अपने फैसले पर अडिग

कोलियरी हित व मजदूर हित के मुद्दे पर वर्तमान विधायक, पूर्व स्पीकर व पूर्व मंत्री को एक मंच पर लाने की हो रही है कोशिश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel