23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया ने समर्थकों के साथ थाना झामुमो का दामन

सारठ के बसाहाटांड़ में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित

सारठ. भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष सह बसाहाटांड़ मुखिया रणधीर राय ने बुधवार को समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए. विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की अगुवाई में कार्यक्रम में शामिल हुए. दरअसल, असहना गांव में भव्य मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चुन्ना सिंह के पहुंचने पर समर्थकों व ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मुखिया रणधीर राय ने बुके देकर विधायक व अन्य अतिथियों का ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया. मौके पर मुखिया राय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं. इसको देखते हुए वे झामुमो में शामिल हुए. वहीं, विधायक चुन्ना सिंह ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण करने वाले मुखिया रणधीर राय व अन्य समर्थकों को झामुमो का पट्टा पहनाया. श्री सिंह ने कहा कि निश्चित ही मुखिया रणधीर राय के पार्टी में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी. सारठ क्षेत्र में पार्टी की पहुंच घर-घर में होगी. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी निष्ठा तन मन से राज्य के विकास में लगे हुए है. एक साथ प्रखंडों व अंचलों में अंचल निरीक्षक, कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी भरे गए और वर्ष 2026 युवाओं के नियुक्तियों का वर्ष होगा. विधायक ने कहा कि पेसा कानून से ग्रामसभा को बल मिलेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि इश्तियाक मिर्जा, प्रखंड अध्यक्ष लखेश्वर मुर्मू, जिला संगठन मंत्री शालिग्राम मंडल, कुकराहा मुखिया महादेव सिंह, सारठ पूर्व मुखिया अनिल राव, झिलुवा मुखिया प्रतिनिधि गौतम मंडल, पैक्स अध्यक्ष दानी राय, कारेलाल साह, अंकित साह, उज्ज्वल मिश्रा, पोथीलाल मुर्मू, कर्मचारी मुर्मू, मुगले आजम, यूनुस मिया, अजय राय, इंद्रजीत यादव, बीरबल यादव, संजय यादव, अशोक मांझी, नित्यानंद सिंह, साबिर मियां आदि मौजूद थे. हाइलाट्स : सारठ के बसाहाटांड़ में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित पेसा एक्ट लागू होने से ग्रामसभा को मिलेगा बल : विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel