9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयागांव स्टेशन पर शिक्षक की गोली मार कर हत्या

दिघवारा : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर शीतलपुर व परमानंदपुर स्टेशनों के बीच अवस्थित नयागांव स्टेशन परिसर में बुधवार की सुबह तीन हथियारबंद अपराधियों ने डाउन इंटरसिटी ट्रेन से उतरने के क्रम में एक नियोजित शिक्षक को दर्जनों लोगों की उपस्थिति में गोली मार कर हत्या कर दी एवं चलते बने. घटना बुधवार […]

दिघवारा : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर शीतलपुर व परमानंदपुर स्टेशनों के बीच अवस्थित नयागांव स्टेशन परिसर में बुधवार की सुबह तीन हथियारबंद अपराधियों ने डाउन इंटरसिटी ट्रेन से उतरने के क्रम में एक नियोजित शिक्षक को दर्जनों लोगों की उपस्थिति में गोली मार कर हत्या कर दी एवं चलते बने. घटना बुधवार की सुबह 7:37 बजे की है. मृतक की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी स्व वीरबहादुर सिंह के 33 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है. वहीं, हत्या के विरोध में परिजनों ने जम कर हंगामा किया एवं शव

नयागांव स्टेशन पर…
के साथ नयागांव थाने का घेराव करते हुए छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग को लगभग पांच घंटे तक जाम रखा. इस कारण वाहनों का परिचालन पूर्णत: अवरुद्ध रहा. जानकारी के मुताबिक, शिक्षक अरविंद हर दिन की तरह बुधवार को भी सोनपुर प्रखंड अधीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रसूलपुर में ड्यूटी करने जाने के लिए बड़ा गोपाल स्टेशन पर डाउन इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए. मगर नयागांव स्टेशन पर उतरने के क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू की. शरीर में तीन गोलियां लगते ही शिक्षक ने वहीं दम तोड़ दिया.
वहीं, गोली चलने की आवाज सुनते ही स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गयी एवं स्थानीय हजारों लोग स्टेशन पर इकट‍्ठे हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर जीआरपी के डीएसपी राजेंद्र राम व नयागांव थानाध्यक्ष संजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को उठा कर थाने ले आये. उधर हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने पहले स्टेशन के पास व बाद में नयागांव थाने के समीप सड़क जाम कर थाने का घेराव कर दिया एवं शव को लेकर छपरा-पटना मार्ग को लगभग पांच घंटे तक जाम रखा.
आक्रोशित परिजन घटनास्थल पर एसपी को बुलाने व हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. सोनपुर एसडीओ मदन कुमार व एसडीपीओ मो. अली अंसारी ने परिजनों को समझाते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने व पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. तब जाकर दोपहर तीन बजे जाम हट सका. मृतक की पत्नी रिंकी देवी के बयान पर रेल थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel