डोरीगंज. थाना क्षेत्र के चिरांद गांव में गुरुवार को बाइक सवार दो शातिर ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया और करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गये. पीड़ित परिवार के अनुसार, छपरा-पटना मुख्य मार्ग से सटे राय जगन्नाथ प्रसाद के घर के पास दो युवक बाइक से पहुंचे. दरवाजे पर खेल रहे बच्चों के जरिए उन्होंने घर के सदस्यों को बाहर बुलाया. ठगों ने खुद को बाबा रामदेव की कंपनी का एजेंट बताया और दावा किया कि उनके पास बर्तन और गहने साफ करने वाला एक जादुई केमिकल है. ठगों ने अपनी साख जमाने के लिए पहले घर के कुछ बर्तनों को साफ कर चमका दिया. इसके बाद उन्होंने महिला बबीता देवी के पैर की पायल साफ की. जब बबीता देवी को यकीन हो गया कि केमिकल असरदार है, तो उन्होंने घर में रखे सोने के हार, अंगूठी और सिकड़ी साफ करने के लिए दे दिए.
गर्म पानी मंगाया और जेवर लेकर हुए चंपत
गहनों को साफ करने का नाटक करते हुए ठगों ने बबीता देवी से रसोई से गर्म पानी लाने को कहा. जैसे ही महिला घर के अंदर गयी, दोनों ठग मौका पाकर जेवरों के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. बबीता देवी जब पानी लेकर बाहर आईं, तो वहां न युवक थे और न ही उनके गहने. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक ठग काफी दूर निकल चुके थे. इस सनसनीखेज ठगी के बाद पूरे गांव में चर्चा का बाजार गर्म है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में अभी लिखित प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस को घटना की मौखिक जानकारी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

