World Richest PM: देश और विदेश के नेताओं की संपत्ति को लेकर कई बार चर्चा बनी रहती है. भारत के अमीर नेताओं के बारे में तो आप जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे अमीर प्रधानमंत्री आखिर हैं कौन? आइए आज आपको इसके बारे में हम जानकारी देते हैं.
इस पीएम के पास है सबसे अधिक संपत्ति
दुनिया की सबसे अमीर पीएम के पास 40 करोड़ से अधिक की घड़ियां हैं और साथ ही 23 से अधिक लग्जरी गाड़ियां भी हैं. इस नेता के पास तकरीबन 3432 करोड़ की कूल संपत्ति है. हैरान रह गए होंगे न आप लेकिन यह सही बात है. यह कोई और नहीं बल्कि दुनिया की सबसे अमीर पीएम हैं.
ये कोई और नही थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा हैं. थायलैंड की पीएम ने तमाम जानकारी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी कमीशन को दिया है. थायलैंड में के कानून है जहां आपको हर सरकारी कर्मचारी को अपना संपत्ति का ब्योरा देना पड़ता है.
सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं पेटोंगटार्न शिनावात्रा
थायलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा अपने देश की सबसे कम उम्र की पीएम हैं. इनके पास 40 करोड़ की घड़ियां हैं इसके अलावा 19 करोड़ की 217 हैन्डबैग भी है. बात दें कि पेटोंगटार्न शिनावात्रा थायलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा की छोटी बेटी हैं. थाकसिन शिनावात्रा थायलैंड के सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं. ये मैनचेस्टर सिटी क्लब के मालिक भी हैं साथ ही एक टेलिकॉम कंपनी भी हैं. फोर्ब्स के अनुसार थाकसिन की संपत्ति 18 हजार करोड़ के करीब है.
देश में अरबपतियों की बाढ़
भारत में अरबपतियों की औसत संपत्ति 34,514 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि चीन में यह 29,027 करोड़ रुपये है. भारत ने इस मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया. 175 भारतीय अरबपतियों की संपत्ति बढ़ी, जबकि 109 की घट गई या स्थिर रही.
यह भी पढ़ें.. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उठाया श्रीकृष्णजन्मभूमि का मसला, क्या औरंगजेब के आदेश से तोड़ा गया था केशवमंदिर?
यह भी पढ़ें.. कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं, वरना… सीएम योगी का बयान श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.