US Preparing to Attack China: न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और अरबपति व्यवसायी एलन मस्क को पेंटागन की टॉप सीक्रेट सैन्य योजनाओं तक पहुंच मिल चुकी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर भविष्य में चीन के साथ युद्ध की स्थिति बनती है, तो अमेरिका की सैन्य रणनीतियों पर चर्चा की जिम्मेदारी एलन मस्क को दी गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने हाल ही में पेंटागन में चीन के साथ युद्ध की संभावित स्थिति को लेकर गोपनीय ब्रीफिंग में हिस्सा लिया. उन्होंने इस ब्रीफिंग में 20 से 30 स्लाइड्स देखीं, जिनमें चीन पर हमले के संभावित ठिकानों और हमले की समय-सीमा जैसी रणनीतियों का उल्लेख किया गया था. यह योजना अंतिम निर्णय के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को प्रस्तुत की जाएगी.
मस्क का पेंटागन दौरा और ट्रंप के साथ रणनीतिक संबंध
रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क शुक्रवार को पेंटागन के रक्षा विभाग के कार्यालयों का दौरा करने वाले हैं. रक्षा विभाग के प्रवक्ता शॉन पार्नेल ने इस दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि मस्क को रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने आमंत्रित किया है और वे केवल एक आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस और मस्क की ओर से इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ट्रंप प्रशासन में मस्क की बढ़ती भूमिका
मस्क की इस नई भूमिका पर पहले ही सवाल उठ रहे हैं. ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से एलन मस्क सरकारी खर्चों को कम करने और भ्रष्टाचार रोकने की कोशिशों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. अब चीन से संभावित युद्ध की स्थिति में उन्हें अमेरिका की सैन्य योजनाओं तक पहुंच देना उनकी भूमिका को और अधिक बढ़ा रहा है.
इसे भी पढ़ें: लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा बंद, जानें कारण
मस्क ने जताई साजिश की आशंका
फॉक्स न्यूज के होस्ट शॉन हैनिटी को दिए एक साक्षात्कार में एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला और उनकी अन्य कंपनियों के खिलाफ लगातार हो रहे हमलों के पीछे साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा, “जब आप लोगों से उनकी अवैध कमाई छीनते हैं, तो वे नाराज हो जाते हैं. वे मुझे मारना चाहते हैं क्योंकि मैं भ्रष्टाचार को रोक रहा हूं और टेस्ला को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.” मस्क ने यह भी कहा कि वह सरकारी भ्रष्टाचार और बर्बादी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे.
मस्क पर बढ़ती निगरानी
एलन मस्क की पेंटागन तक पहुंच और राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीतियों में उनकी भूमिका को लेकर अमेरिकी राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. आलोचकों का मानना है कि मस्क की इतनी संवेदनशील जानकारी तक पहुंच से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है.