21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप यहां पिघले, जापानी ऑटो पर अमेरिका ने घटाया टैरिफ; गाड़ियों पर 27.5% से घटकर अब सिर्फ 15%

Us Japan Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापानी ऑटो पर टैरिफ घटाकर 27.5% से 15% किया. यह फैसला जापान के लिए बड़ी राहत है और दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को नई दिशा देता है. निवेश और कृषि उत्पादों को लेकर बातचीत भी तेज हो गई है.

Us Japan Trade Deal: अमेरिका और जापान के बीच चल रही लंबे समय की टैरिफ खींचतान आखिरकार समझौते में बदल गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर जापानी ऑटो और कई अन्य उत्पादों पर टैरिफ घटाने का फैसला किया. यह कदम दोनों देशों के बीच हाल ही में बने व्यापार समझौते को लागू करने की दिशा में अहम माना जा रहा है. व्हाइट हाउस द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जापानी ऑटो पर अब 27.5 प्रतिशत की जगह केवल 15 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. यही सीमा कई अन्य उत्पादों के लिए भी लागू होगी.

Us Japan Trade Deal: जापान के लिए बड़ी राहत

यह फैसला जापान के लिए बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है. जापान के विशेष दूत रयोसेई अकाजावा ने वॉशिंगटन पहुंचकर ट्रंप से दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने की पहल की थी. इससे पहले जुलाई में दोनों देशों ने समझौते की घोषणा की थी, लेकिन उसके ब्योरे पर मतभेद सामने आए थे. नए आदेश के अनुसार, यह 15 प्रतिशत की अधिकतम सीमा 7 अगस्त से प्रभावी मानी जाएगी. यानी उस तारीख से भेजे गए माल पर भी यही दर लागू होगी. नियम को फेडरल रजिस्टर में प्रकाशित होने के सात दिनों के भीतर लागू करना होगा.

पढ़ें: मोदी संग ट्रंप की दोस्ती टूटी! अमेरिका के पूर्व NSA का सनसनीखेज खुलासा, दुनिया के नेताओं को चेतावनी

Trump Reduces Tariff On Japanese Cars: जापानी ऑटो उद्योग पर पड़ा था गहरा असर

ट्रंप प्रशासन ने अगस्त की शुरुआत में जापानी वाहनों पर 25 प्रतिशत का अलग से टैरिफ लगा दिया था. इसके अलावा पहले से मौजूद 2.5 प्रतिशत टैरिफ भी जारी रहा. इस तरह कुल शुल्क 27.5 प्रतिशत तक पहुंच गया था. जापान के लिए यह बड़ा झटका था, क्योंकि उसका ऑटो सेक्टर देश की करीब आठ प्रतिशत नौकरियों से जुड़ा है. इस समझौते से जापान को वही राहत मिल गई है, जो पहले यूरोपीय संघ को दी गई थी. ईयू पर भी कई उत्पादों के लिए अधिकतम टैरिफ सीमा 15 प्रतिशत तय है.

निवेश को लेकर नई चर्चा

ट्रंप ने दावा किया है कि जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा. आदेश में यह भी लिखा गया है कि निवेश की परियोजनाओं का चयन अमेरिकी सरकार करेगी. हालांकि, इसके ब्योरे दस्तावेज में नहीं दिए गए. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका इस निवेश से होने वाले मुनाफे का 90 प्रतिशत रखेगा, जबकि जापान ने स्पष्ट किया है कि उसका निवेश ज्यादातर ऋण और लोन गारंटी के रूप में होगा.

अकाजावा की यात्रा पहले टल गई थी, क्योंकि वॉशिंगटन जापान से कृषि उत्पादों पर टैरिफ कम करने की मांग कर रहा था. ट्रंप लंबे समय से जापान से ज्यादा अमेरिकी चावल आयात करने की अपील करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रंप फैमिली की शर्मनाक हार! योकोजुना ने एरिक को दिया जोरदार धोबी पछाड़, वीडियो देख लोग दंग

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel