9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Election: ‘डोनाल्ड ट्रंप गंभीर व्यक्ति नहीं’, कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए कहा

इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. इसको लेकर अमेरिका सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इस बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी औपचारिक रूप से स्वीकार कर ली है. चुनाव में हैरिस का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से होगा.

US Election: भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस ने शिकागो में बृहस्पतिवार रात ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ के दौरान उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है. इससे वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की दूसरी महिला नेता बन गईं. इस पर कमला हैरिस ने कहा, ‘‘लोगों की ओर से, प्रत्येक अमेरिकी की ओर से, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति, या भाषा से संबंध रखता हो, मेरी मां की ओर से और उन सभी लोगों की ओर से जिन्होंने ऐसे अमेरिकियों की ओर से अपनी असंभव यात्रा शुरू की, जिनके साथ मैं बड़ी हुई, जो कड़ी मेहनत करते हैं, अपने सपनों का पीछा करते हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, उन सभी की ओर से जिनकी कहानी पृथ्वी के सबसे महान राष्ट्र में ही लिखी जा सकती है, मैं उम्मीदवारी स्वीकार करती हूं.’’

Also Read: PM Modi in Ukraine : ट्रेन से कीव की यात्रा पर पीएम मोदी, रूस-यूक्रेन युद्ध का निकालेंगे सामाधान

डोनाल्ड ट्रंप पर बोला हमला

शिकागो के ‘यूनाइटेड सेंटर’ में उम्मीदवारी स्वीकार करने के लिए मंच पर आकर कमला हैरिस ने अनेक मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि उनके लिए असंभव यात्राएं कोई नयी बात नहीं हैं. आगे डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए हैरिस ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप धीर-गंभीर व्यक्ति नहीं हैं और उन्हें पुन: राष्ट्रपति बनाने के परिणाम बेहद गंभीर होंगे. इसके साथ हैरिस ने युद्धकाल में यूक्रेन का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि यदि वह राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो वह यूक्रेन और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के अपने सहयोगियों के साथ मजबूती से खड़ी रहेंगी.

Also Read: National Senior Citizens Day: बुजुर्गों ने कहा- रेल यात्रा में मिले रियायत, सड़क किनारे बैठने की हो व्यवस्था

यदि निर्वाचित हुई तो अमेरिका की होंगी पहली महिला राष्ट्रपति

यूं तो अमेरिका को दुनियां के सबसे अग्रणी देशों में गिना जाता है. पर ये काफी हैरानी की बात है की अमेरिका में आज तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी है. इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया गया है. उनका सामना पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है. यदि इस चुनाव में हैरिस निर्वाचित होती हैं, तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें