ePaper

अमेरिका में क्रैश हुआ कार्गो विमान, हादसे में 7 लोगों की मौत, आग की लपटों और धुएं के गुबार से भरा आसमान

5 Nov, 2025 11:13 am
विज्ञापन
Cargo Plane crash in Kentucky USA

अमेरिका के केंटकी में कार्गो प्लेन क्रैश. फोटो- एक्स (The Informant)

Plane Crash in USA: अमेरिका के केंटकी में मंगलवार को एक कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह संख्या बढ़ भी सकती है. दुर्घटना के बाद राहत कार्यों को किया जा रहा है. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन

Plane Crash in USA: अमेरिका के केंटकी राज्य के लुईसविले शहर में मंगलवार शाम UPS कंपनी का एक कार्गो विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ. हवाई की ओर जा रहे UPS फ्लाइट 2976 ने लुईसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और कुछ ही देर में क्रैश हो गई. हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि UPS का यह MD-11 मॉडल विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हुआ. दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जांच की जिम्मेदारी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) को सौंपी गई है, जो हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है.

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने मंगलवार को लुईसविले हुई दुर्घटना पर एक्स पर लिखा, “लुईसविले से आई खबर बहुत दुखद है. अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, और यह संख्या बढ़ सकती है. राहतकर्मी मौके पर मौजूद हैं, आग बुझाने और जांच जारी रखने में जुटे हैं.” घटना के बाद लुईविल मेट्रो पुलिस और कई अन्य एजेंसियां राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंचीं. पुलिस के अनुसार, कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन उनकी पहचान और स्थिति की जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एयरपोर्ट के पास आसमान में काले धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई.

UPS का सबसे बड़ा संचालन केंद्र है लुईसविले

लुईसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट UPS का सबसे बड़ा संचालन केंद्र है. यहां कंपनी का प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब “वर्ल्डपोर्ट” स्थित है, जो करीब 50 लाख वर्ग फीट में फैला है. इस केंद्र में हर दिन करीब 12 हजार कर्मचारी लगभग 20 लाख पार्सल की प्रोसेसिंग करते हैं. हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर के दायरे में ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ अलर्ट जारी किया गया है, यानी लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विमान में लगभग 38 हजार लीटर फ्यूल था, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है. 

कंपनी ने जारी किया बयान

इस हादसे को लेकर यूपीएस (UPS) ने भी बयान जारी किया और कहा कि वह इस घटना से “बेहद दुखी” है, जो मंगलवार को लुईविल में हुई. कंपनी ने कहा, “हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. यूपीएस अपने कर्मचारियों, ग्राहकों और जिन समुदायों की हम सेवा करते हैं, उनकी सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है. यह प्रतिबद्धता लुईविल जैसे शहर के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जो हमारी एयरलाइन का मुख्यालय और हजारों यूपीएस कर्मचारियों का घर है.”

कब बना था विमान

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान MD-11F मॉडल का था, जिसे मूल रूप से मैकडॉनेल डगलस कंपनी ने तैयार किया था और बाद में बोइंग ने इसका निर्माण जारी रखा. यह विमान विशेष रूप से मालवाहक सेवाओं के लिए डिजाइन किया गया है और इसे UPS, FedEx तथा Lufthansa Cargo जैसी कंपनियां इस्तेमाल करती हैं. बताया जा रहा है कि यह विमान वर्ष 1991 में बनाया गया था. 

राहत दल ने आग पर काबू पाया

एनटीएसबी अब दुर्घटना की जांच करेगा और अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग करेगा. लुईविल मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक डैन मैन ने कहा, “एनटीएसबी की एक पूरी टीम, करीब 28 सदस्य, यहां भेजी जा रही है. वे कल सुबह से जांच शुरू करेंगे और सभी राहत एजेंसियों और फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर साक्ष्य एकत्र करेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि वे कई दिनों तक यहां रहेंगे और कई चरणों में ब्रीफिंग देंगे.” जमीन पर, सैकड़ों फायरफाइटर आग पर लगभग काबू पा चुके हैं, जो विमान दुर्घटना के कारण लगी थी. फायर डिपार्टमेंट के प्रमुख ब्रायन ओ’नील ने बताया कि अब बचाव दल “ग्रिड बाय ग्रिड” क्षेत्र की तलाशी लेकर संभावित पीड़ितों की खोज करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में 1969 के बाद पहली बार हुआ ऐसा, जोहरान ममदानी ने जीतकर रचा इतिहास 

ममदानी ही नहीं एक और भारतवंशी मुस्लिम ने जीता चुनाव, जानें कौन हैं वर्जीनिया की नई लेफ्टिनेंट गवर्नर गजाला हाशमी?

ड्रैगन ने छोड़ा तो ट्रंप को मिला यूनुस का साथ, एक साल में 1 बिलियन डॉलर के सोयाबीन खरीदेंगी बांग्लादेशी कंपनियां

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें