34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus : भारत में रुके अपने नागरिकों की वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट चलाएगा यूएई

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भारत में रुके अपने नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए विशेष उड़ानें परिचालित करेगा. भारत में कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन (बंद) लागू किया गया है.

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भारत में रुके अपने नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए विशेष उड़ानें परिचालित करेगा. भारत में कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन (बंद) लागू किया गया है. इसके चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानन सेवाओं पर तीन मई तक रोक है.

Also Read: वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाले थाई नागरिक गिरफ्तार

समाचार एजेंसी भाषा ने खलीज टाइम्स के हवाले खबर दी है कि शारजाह की एयर अरबिया मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और हैदराबाद से इन उड़ानों का परिचालन करेगी. एजेंसी की खबर के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई से यह विशेष उड़ानें सोमवार को जबकि कोच्चि और हैदराबाद से मंगलवार को चलेंगी.

एयर अरबिया ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि एयर अरबिया देश के नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. इस मामले में वह यूएई के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. कंपनी ने इससे पहले अप्रैल में विभिन्न स्थानों से स्वदेश वापसी और मालवाहक उड़ाने चलाने की घोषणा की थी.

कंपनी ने इन विशेष उड़ानों की विस्तृत जानकारी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करायी है. इसके अलावा, कंपनी के कॉल सेंटर नंबर 065580000 पर कॉल करके भी जानकारी ली जा सकती है. पिछले हफ्ते कंपनी ने नौ देशों से ऐसी विशेष यात्री और मालवहन उड़ानें संचालित करने की घोषणा की थी. कंपनी के विमान शारजाह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अफगानिस्तान, ईरान, ओमान, कुवैत, बहरीन, सूडान, मिस्र, भारत और नेपाल के लिए उड़ान भरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें