31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

इन तीन लोगों ने मचा दिया दुनिया में कोहराम, हर जगह हो रही चर्चा

Trump Tariffs: अमेरिका के टैरिफ नीति की चर्चा दुनियाभर में है. डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले ने दुनियाभर में कोहराम मचा दिया है. आइए आपको ट्रंप के वो 3 सबसे मजबूत लोगों के बारे में बताते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. टैरिफ लगने के बाद पूरी दुनिया के अर्थव्यवस्था में भूचाल आ गया है. जानकारी के अनुसार टैरिफ को लेकर करीब 50 से अधिक देशों ने अमेरिका से संपर्क साधा है. ट्रंप के इस बड़े फैसले में काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवासर्स ने काफी बड़ा रोल निभाया है. ट्रंप के इस टीम ने पूरी दुनिया के सिस्टम को हिला कर रख दिया है. इन तीन लोगों की चर्चा दुनियाभर में हो रही है.

स्टीफन मिरान आर्थिक सलाहकार (Stephen Miran)

स्टीफन मिरान आर्थिक सलाहकार परिषद (Council of Economic Advisers) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने 2005 में बोस्टन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र और गणित में स्नातक किया और 2010 में हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में पीएचडी प्राप्त की. वे अमेरिका के विख्यात अर्थशास्त्री मार्टिन फेल्डस्टीन के शिष्य रहे हैं, जिन्होंने 1980 के दशक में रोनाल्ड रीगन के तहत CEA की अध्यक्षता की थी.

पियरे यारेड आर्थिक सलाहकार (Pierre Yared)

पियरे यारेड कोलंबिया बिजनेस स्कूल में अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रोफेसर और वरिष्ठ वाइस डीन हैं. वे ट्रंप की आर्थिक नीति के प्रमुख सलाहकारों में से एक हैं और वैश्विक आर्थिक रणनीतियों में उनकी भूमिका काफी अहम मानी जाती है.

किम रूहल आर्थिक सलाहकार (Kim Ruhl)

किम रूहल यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन में प्रोफेसर हैं. वे अमेरिकी व विदेशी व्यापार, अंतरराष्ट्रीय पूंजी प्रवाह और मैक्रोइकनॉमिक्स के विशेषज्ञ माने जाते हैं। वे भी आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य हैं और राष्ट्रपति को नीति निर्धारण में सलाह दे रहे हैं.

टैरिफ नीति पर कायम हैं ट्रंप

रविवार को CBS को दिए इंटरव्यू में ट्रंप के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप अपनी घोषित टैरिफ नीति पर कायम रहेंगे. जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि यह नीति अमेरिका के साथ-साथ अन्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर भी नकारात्मक असर डाल सकती है.

यह भी पढ़ें.. Tahawwur Rana : बुलेटप्रूफ गाड़ी, SWAT कमांडो, तहव्वुर राणा की सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel