22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप से टूटी यारी… यूएस कांग्रेस से इस्तीफा देंगी ‘सबसे पक्की सिपाही’, बोलीं- अब सिस्टम के बाहर से जनता की लड़ाई लड़ेंगी

Marjorie Taylor Greene To Resign From US Congress: डोनाल्ड ट्रंप से टकराव के बाद रिपब्लिकन नेता मार्जोरी टेलर ग्रीन ने कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने अमेरिकी राजनीति को “पॉलिटिकल इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स” बताया, ट्रंप पर हमले भड़काने का आरोप लगाया और एपस्टीन फाइल्स पर पारदर्शिता की मांग की. उनका आखिरी दिन 5 जनवरी 2026 होगा.

Marjorie Taylor Greene To Resign From US Congress: कभी जो नेता अमेरिका में “ट्रंप की सबसे पक्की सिपाही” मानी जाती थीं, अब वही नेता खुद को उनसे अलग करते हुए राजनीति से बाहर जाने का ऐलान कर रही हैं. नाम है मार्जोरी टेलर ग्रीन. अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी की तेज-तर्रार नेता, जो सालों तक ट्रंप की खुलकर वफादारी निभाती रहीं, अब कह रही हैं कि वो अमेरिकी संसद यानी यूएस कांग्रेस छोड़ रही हैं. उनका कहना है कि ट्रंप ने उनका समर्थन वापस लेकर उन्हें अकेला छोड़ दिया और उसी के बाद उन्होंने ये बड़ा फैसला किया. उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका आखिरी दिन 5 जनवरी 2026 होगा.

Marjorie Taylor Greene To Resign From US Congress: ट्रंप से रिश्ता क्यों टूटा?

मार्जोरी ग्रीन लंबे समय तक ट्रंप की कट्टर समर्थक रहीं और MAGA मूवमेंट का बड़ा चेहरा थीं. लेकिन कुछ दिन पहले ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर उनका समर्थन वापस ले लिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ग्रीन को “लूनैटिक” (पागल), “वैकी” और “फार लेफ्ट” कह दिया. साथ ही यह भी लिखा कि वो सिर्फ “शिकायत, शिकायत और शिकायत” करती रहती हैं. इसके सिर्फ एक हफ्ते बाद ही ग्रीन ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया.

इस्तीफे का ऐलान और ‘पॉलिटिकल इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स’ का हमला

मार्जोरी ग्रीन ने अपना फैसला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक लंबे पोस्ट के जरिए बताया. उन्होंने कहा कि वे वॉशिंगटन की राजनीति से अब पूरी तरह तंग आ चुकी हैं. ग्रीन ने दोनों बड़ी पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे मिलकर एक ऐसा सिस्टम चला रही हैं, जिसे उन्होंने “पॉलिटिकल इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स” कहा. उनका कहना है कि हर चुनाव में जनता को सिर्फ इसलिए लड़ाया जाता है ताकि नेता सत्ता में बने रहें, लेकिन आम आदमी की जिंदगी में कुछ नहीं बदलता. ग्रीन ने लिखा कि वह कभी वॉशिंगटन के सिस्टम में फिट नहीं हो पाईं. उनके अनुसार ये पूरा सिस्टम लोगों को जोड़ने के बजाय तोड़ने का काम करता है. उन्होंने साफ कहा कि अब वह संसद में रहकर नहीं, बल्कि बाहर से जनता की लड़ाई लड़ेंगी और “एक अलग तरीके” से काम करेंगी.

ग्रीन ने यह भी दावा किया कि ट्रंप द्वारा उनके खिलाफ बोलने के बाद उनके खिलाफ धमकियों में तेजी आ गई है. उन्होंने लिखा कि अब उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा एजेंसियों (प्राइवेट सिक्योरिटी) से संपर्क करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि ट्रंप की भाषा ने उन्हें खतरे में डाल दिया है और उनके खिलाफ गुस्से का माहौल बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप और जोहरान के सारे हमले निकले चुनावी जुमला! फासिस्ट, जिहादी और तानाशाह कहने के बाद कैसे हो गई दोस्ती?

‘एक महिला होने के नाते डर और ज्यादा लगता है’

मार्जोरी ग्रीन ने यह भी कहा कि एक महिला होने के नाते उन्हें पुरुषों से मिली धमकियां और ज्यादा डरावनी लगती हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि अब उन्हें थोड़ा-बहुत ये समझ में आने लगा है कि जेफरी एपस्टीन कांड की शिकार महिलाओं पर क्या गुजरती होगी. उन्होंने लिखा कि ट्रंप की भाषा पहले भी लोगों को भड़काने का काम कर चुकी है और कई मामलों में लोग कट्टर सोच के कारण हिंसक भी हो चुके हैं. ग्रीन के मुताबिक उनका ट्रंप से विवाद तब और बढ़ा जब उन्होंने हाल ही में सरकार के शटडाउन के दौरान अलग रुख लिया और जेफरी एपस्टीन से जुड़ी सभी फाइलें सार्वजनिक करने की मांग की. यह मुद्दा ट्रंप के लिए असहज हो गया और यहीं से दोनों के बीच दूरी और बढ़ती चली गई.

ग्रीन ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जो हमले हो रहे हैं, उनमें कई लोग पैसे लेकर हमला करने वाले अकाउंट्स यानी पेड ट्रोल्स हैं. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें देशभर से लोगों का बहुत सपोर्ट मिल रहा है और उनका फोन लगातार मैसेज और कॉल्स से भरा हुआ है.

यह भी पढ़ें: चीन बना रहा दुनिया का पहला ऐसा आईलैंड, 4 महीने तक समुंदर में रह सकेगा आत्मनिर्भर, परमाणु हमला भी होगा बेअसर

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel