25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Three Indians Missing in Iran: ईरान में लापता हुए 3 भारतीय युवक, 1 करोड़ की मांगी गई फिरौती

Three Indians Missing in Iran: ईरान में पंजाब के तीन युवक लापता हो गए हैं. परिजनों ने अपहरण और फिरौती का आरोप लगाया है. भारतीय दूतावास मामले में ईरानी अधिकारियों से संपर्क में है.

Three Indians Missing in Iran: ईरान में पंजाब के तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने का मामला सामने आया है. ये तीनों युवक 1 मई को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे थे और उसी दिन से उनका कोई पता नहीं चल रहा है. लापता युवकों की पहचान हुशनप्रीत सिंह (जिला संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) के रूप में हुई है. इनके परिवारों का कहना है कि तीनों को एक एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर ईरान भेजा था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवकों को ईरान में अगवा कर लिया गया है और अज्ञात लोगों की ओर से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. हालांकि अभी तक इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत का दूतावास सक्रिय हो गया है. बुधवार को भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह मामला ईरानी अधिकारियों के सामने मजबूती से उठाया गया है. दूतावास ने ईरानी प्रशासन से अपील की है कि लापता भारतीयों को जल्द से जल्द खोजा जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना के काफिले पर पत्थर से हमला, देखें वीडियो, जानें क्या है सच्चाई?

बयान में कहा गया है कि तीनों युवकों के परिवारों ने दूतावास को उनके लापता होने की सूचना दी थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई. दूतावास लगातार ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है और हर संभव प्रयास कर रहा है कि युवकों को सुरक्षित वापस लाया जा सके. साथ ही, परिजनों को भी हर अपडेट से अवगत कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: ‘धोखेबाज’ फ्रांस, राफेल डील रद्द करेगा भारत? जानें इसके पीछे का बहुत बड़ा कारण 

इस घटना ने एक बार फिर उन एजेंटों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं जो विदेश भेजने का झांसा देकर युवाओं को जोखिम में डालते हैं. अब सभी की नजरें ईरानी जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर टिकी हैं, जो इस रहस्यमयी लापता होने की घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें: चीन को चाहिए 3 करोड़ दुल्हन, लेकिन क्यों? सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश!

इसे भी पढ़ें: जवान होते ही काट दिया जाता है लड़कियों के शरीर का ये अंग, देखें वीडियो 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel