21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अगर अपनी मां का दूध पिया है तो…’, तालिबान ने मुनीर को दी खुलेआम धमकी, सेना भेजने की जगह खुद आओ मैदान में

Taliban Threatened Asim Munir: पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर को सीधे धमकी दी, ‘अगर अपनी मां का दूध पिया है तो हमसे लड़ो.’ कुर्रम हमले, टीटीपी की बढ़ती ताकत, पाकिस्तान-तालिबान युद्धविराम और सुरक्षा चुनौतियों की पूरी कहानी के बारे में जानें.

Taliban Threatened Asim Munir: पाकिस्तान में हाल के हफ्तों में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने देश के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को सीधे चुनौती दी है. टीटीपी के जारी किए गए वीडियो में एक कमांडर खुलकर कहता है कि सेना को अपने सैनिकों को मरने के लिए भेजने की बजाय, खुद ही युद्धक्षेत्र में उतरना चाहिए. इस धमकी ने पाकिस्तान की सेना और आम जनता दोनों के लिए चिंता बढ़ा दी है.

8 अक्टूबर को खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम क्षेत्र में टीटीपी ने एक बड़ा हमला किया. टीटीपी का दावा है कि इस हमले में 22 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और लूटे गए गोला-बारूद और वाहन भी दिखाए गए. वहीं पाकिस्तान की आधिकारिक संख्या में इसे कम दिखाया गया है. सेना ने 11 सैनिकों की मौत की पुष्टि की है.

Taliban Threatened Asim Munir: वीडियो में धमकी

एक वीडियो में टीटीपी के वरिष्ठ कमांडर काजिम कैमरे पर दिखाई दे रहा है. वह सीधे मुनीर से कहते हैं, “अगर तुम मर्द हो तो हमारा सामना करो. अगर तुमने अपनी मां का दूध पिया है तो हमसे लड़ो.” पाकिस्तानी अधिकारियों ने 21 अक्टूबर को काजिम की जानकारी देने वाले को 10 करोड़ रुपये (PKR) का इनाम देने की घोषणा की.

युद्धविराम और कतर-तुर्की मध्यस्थता

हाल के दिनों में सीमा पार से गोलाबारी और हवाई हमले हुए, जिनमें नागरिकों की जानें भी गईं. इसी बीच, पाकिस्तान और काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाले अधिकारी कतर और तुर्की की मदद से अक्टूबर के मध्य में तत्काल युद्धविराम पर सहमत हुए. यह युद्धविराम सार्वजनिक रूप से दोहा में घोषित किया गया. पाकिस्तान ने स्पष्ट कर दिया कि यह तब तक कायम रहेगा जब तक अफगानिस्तान अपने क्षेत्र में सक्रिय सशस्त्र समूहों पर कार्रवाई नहीं करता.

विशेषज्ञ मानते हैं कि टीटीपी की हाल की सफलताएं अन्य हिंसक समूहों के लिए प्रोत्साहन बन सकती हैं. लश्कर-ए-झांगवी (LeJ), इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP), और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं. LeJ ने पहले भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले कर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाया है, जबकि ISKP ने टीटीपी के असंतुष्ट लड़ाकों को आकर्षित किया है.

बढ़ती हिंसा ने सेना की नाकामी को किया उजागर

पिछले हफ्तों में टीटीपी के हमलों में तेजी ने पाकिस्तान की सेना की नाकामी को उजागर किया है. उग्रवाद पर नियंत्रण और खैबर पख्तूनख्वा (KPK) में जवाबी रणनीति बनाने में सेना असफल नजर आ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिर्फ सुरक्षा चुनौती नहीं, बल्कि राजनीतिक और रणनीतिक संकट भी है. टीटीपी की बढ़ती हिंसा और अन्य समूहों की सक्रियता पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें

मादुरो ने अमेरिका को चेताया! कहा- 5000 रूसी मिसाइलें तैनात, कैरिबियन में तनाव हाई अलर्ट पर

खूबसूरत आंखों में खौफनाक अदाएं, पुतिन की रशियन जासूस फिर हुई एक्टिव, करामात जानकर पकड़ लेंगे माथा

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel