Super Typhoon Ragasa: हांगकांग और दक्षिणी चीन के लोग इन दिनों मौसम के सबसे ताकतवर खेल का सामना कर रहे हैं. नाम है सुपर टाइफून रागासा. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, यह साल का सबसे शक्तिशाली ट्रॉपिकल साइक्लोन है. दक्षिण चीन सागर के ऊपर घूमते हुए, रागासा 195 किलोमीटर प्रति घंटे (121 मील/घंटा) की रफ्तार से हवाओं को अपनी पकड़ में रख रहा है. इसके चलते हांगकांग और आसपास के इलाके हाई अलर्ट पर हैं.
हांगकांग ऑब्जर्वेटरी ने मंगलवार सुबह 2:40 बजे अपने सबसे हाई लेवल का टाइफून वार्निंग, T10 जारी किया. विभाग ने चेतावनी दी कि यह अलर्ट “काफी समय तक” प्रभाव में रहेगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तूफान के चलते कुछ जगहों पर पानी का स्तर सामान्य से 4-5 मीटर तक ऊपर जा सकता है, जिससे भारी बाढ़ और खतरे की संभावना है. शहर की तटीय सड़कें पहले ही तूफानी लहरों की चपेट में हैं.
2025 का सबसे खतरनाक तूफान साबित हो सकता है
हेंग फा चुएन रेसिडेंशियल इलाके में लगभग पांच मीटर ऊंची लहरें पैदल रास्तों और प्रॉमिनेड पर टूट रही हैं. AFP से बात करते हुए स्थानीय निवासी टेरेंस चोई ने कहा कि उन्होंने खाने-पीने की चीजें जमा कर ली हैं और बिजली-पानी कटने की चिंता है. वहीं, लेई यू मुन के 71 वर्षीय निवासी यांग ली-ओ बताती हैं, “लेई यू मुन हर बार टाइफून या बारिश में सबसे ज्यादा प्रभावित होता है.” अधिकारियों का कहना है कि रागासा 2017 और 2018 के सुपर टाइफून की तबाही को टक्कर दे सकता है, जब सैकड़ों करोड़ का नुकसान हुआ था. वैज्ञानिकों की मानें तो गर्म होती समुद्री सतह और क्लाइमेट चेंज इन तूफानों को और भी ताकतवर बना रहे हैं.
Super Typhoon Ragasa: गुआंगडोंग प्रांत में भी हड़कंप
चीन के गुआंगडोंग प्रांत में भी तैयारियां जोरों पर हैं. शेनजेन, देश के टेक हब, में 3 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया, और लोगों को कहा गया कि केवल इमरजेंसी या रेस्क्यू टीम के सदस्य ही बाहर जाएं. झुहाई में दुकानदारों ने खिड़कियां टेप से बंद कर दी हैं और सड़कों से ढीली वस्तुएं हटा दी हैं. हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी उड़ानें रोक दी गई हैं. कैथे पैसिफिक ने 500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल की हैं. स्कूल दो दिन के लिए बंद हैं, लेकिन हांगकांग का स्टॉक एक्सचेंज नए नियमों के तहत खुले रहेंगे.
इस तूफान का नाम फिलीपीन शब्द ‘रगासा’ से लिया गया है, जिसका मतलब है “तेज गति”. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान अगले कुछ घंटों में गुआंगडोंग में लैंडफॉल करेगा, और तबाही की संभावनाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन ने पहले ही हाई अलर्ट जारी कर रखा है.
ये भी पढ़ें: चीन का AI सबमरीन हंटर, समुद्र में छुपने वाली दुनिया की ताकतें अब सुरक्षित नहीं, 95% सबमरीन तक पकड़ने का दावा!

