15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Storm Alert: 137 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान हेन्रियेट, प्रशांत सागर में मचाएगा तांडव – मौसम विभाग की चेतावनी

Storm Alert: ट्रॉपिकल स्टॉर्म एरिन अटलांटिक में सक्रिय, गुरुवार तक हुरिकेन में बदलने की संभावना. प्रशांत महासागर में Category 1 तूफान हेन्रियेट भी सक्रिय. NOAA के अनुसार इस साल अटलांटिक तूफानी मौसम सामान्य से अधिक सक्रिय रहने की चेतावनी.

Storm Alert: ट्रॉपिकल स्टॉर्म एरिन, जो 11 अगस्त को अटलांटिक महासागर में अफ्रीका के तट के पास उत्पन्न हुआ था, फिलहाल कैप वर्डे द्वीपसमूह से लगभग 950 मील पश्चिम में है. राष्ट्रीय तूफान केंद्र (National Hurricane Center) के अनुसार एरिन की अधिकतम निरंतर हवाएं 45 मील प्रति घंटा (लगभग 72 किमी/घंटा) हैं और यह पश्चिम की ओर 20 मील प्रति घंटा (लगभग 32 किमी/घंटा) की गति से बढ़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बुधवार देर रात से यह तूफान तेज होना शुरू करेगा और गुरुवार तक यह हरेकैन (हुरिकेन) की स्थिति में पहुंच सकता है.

Storm Alert in Hindi: इस तूफान का क्या प्रभाव होगा?

अभी तक कोई तटीय चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि, तूफान के संभावित मार्ग पर रहने वाले लोग सतर्क रहें. प्रारंभिक मॉडलों के अनुसार एरिन का मार्ग उत्तरी अटलांटिक की ओर मुड़ सकता है, जबकि कुछ अन्य मॉडलों में यह मुख्य अमेरिकी तट की ओर बढ़ते हुए दिख रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि फिलहाल यह पूर्वानुमान अति प्रारंभिक है और अगले कुछ दिनों में स्थिति साफ होगी.

पढ़ें: हाय रे बेरहम दुनिया! अमेरिका में 70 वर्षीय सिख बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, चेहरे की हड्डियां टूटीं, हालत नाजुक

प्रशांत महासागर में तूफान हेन्रियेट

इसी समय प्रशांत महासागर में हेन्रियेट नामक Category 1 तूफान सक्रिय है. यह तूफान होनोलूलू से लगभग 595 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित है. हेन्रियेट की निरंतर हवाएं 85 मील प्रति घंटा (लगभग 137 किमी/घंटा) हैं. विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह तूफान अगले 1–2 दिन तक अपनी स्थिति बनाए रख सकता है और धीरे-धीरे कमजोर होगा. फिलहाल हवाई तटों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

पूर्व ट्रॉपिकल स्टॉर्म इवो के अवशेष सोमवार को मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया के दक्षिणी छोर से लगभग 615 मील पश्चिम में पूरी तरह से विलीन हो गए. मौसम विभाग ने कहा कि इवो के अवशेषों से किसी भी तटीय क्षेत्र को कोई खतरा नहीं है.

यह भी पढ़ें: अजब का देश है पाकिस्तान! एक तरफ गीदड़भभकी, दूसरी तरफ गधों का रेस, भरता है चीन का पेट

मौसम विभाग की चेतावनी और पूर्वानुमान

राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) ने इस साल अटलांटिक तूफानी मौसम को सामान्य से अधिक सक्रिय बताया है. जून 1 से नवंबर 30 तक इस मौसम में 13 से 19 नामित तूफान (named storms) बनने की संभावना है. विशेषज्ञों ने नागरिकों से सलाह दी है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें और किसी भी चेतावनी की स्थिति में सतर्क रहें.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel