Sheikh Hasina New Year Message For Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने नए साल के मौके पर देशवासियों को संबोधित किया है. बदले हुए राजनीतिक हालात और फरवरी 2026 में प्रस्तावित आम चुनावों से पहले पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने संदेश में उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों पर चिंता जताई है. उन्होंने 2026 के लिए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और जनता से एकजुट होने की अपील की और देश को “अंधकार की यात्रा” से बाहर निकालने का आह्वान किया.
यह संदेश बांग्लादेश अवामी लीग के आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट किया गया, जिसमें शेख हसीना की ओर से देश की जनता को नववर्ष की बधाई दी गई. उन्होंने कहा, “नया साल मुबारक हो, मेरे प्यारे बांग्लादेश. नया साल बांग्लादेश के सभी लोगों के लिए असीम सौहार्द, खुशी और समृद्धि लेकर आए.” नवीनीकरण की उम्मीद जताते हुए उन्होंने आगे कहा, “यह बीते समय के दुखों और पीड़ाओं को मिटा दे, गलतियों और कमियों को सुधारे और सभी के लिए एक यादगार वर्ष बने.”
देश के लिए अपने लंबे समय से चले आ रहे दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए शेख हसीना ने कहा, “यह मेरा सबसे गहरा सपना और जीवन भर का संघर्ष है कि यह देश वास्तव में अपने सभी लोगों का हो, धर्म, रंग, वर्ग, पेशा या जातीय पहचान की परवाह किए बिना.” संदेश में अवामी लीग अध्यक्ष ने देश के खिलाफ साजिशों का जिक्र करते हुए कहा, “प्रिय देशवासियो, देश को नष्ट करने की साजिशों में लगे षड्यंत्रकारियों के मुखौटे और घिनौने चेहरे आपके सामने पहले ही बेनकाब हो चुके हैं.”
उन्होंने बिना नाम लिए कुछ ताकतों पर बांग्लादेश को संकट में धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा, “आपने देखा है कि कैसे अवैध कब्जाधारी, आपको बंधक बनाकर, असीम भ्रष्टाचार, झूठ और निजी स्वार्थों की नशे में देश को अंधकार की ओर धकेल रहे हैं.” बांग्लादेश की वैश्विक छवि का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “हमारा प्यारा बांग्लादेश आज दुनिया भर में भय से जुड़ा नाम बन गया है. नतीजतन, आज कोई भी देश बांग्लादेश और उसके लोगों को सम्मान की दृष्टि से नहीं देख रहा है.”
आर्थिक चुनौतियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “विदेशी निवेशकों और दाता समूहों की असुरक्षा तथा अराजक हालात के कारण देश की अर्थव्यवस्था ढह चुकी है.” शेख हसीना ने एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा, “हमें सभी को मिलकर देश को अंधकार की इस यात्रा से बचाना होगा.” उन्होंने नए साल की शुरुआत में सामूहिक संकल्प लेने का आग्रह करते हुए कहा, “आइए, नए साल का स्वागत करते हुए हम सभी देश की रक्षा के उस संकल्प के प्रति खुद को समर्पित करें.”
बांग्लादेश के इतिहास और पहचान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “प्रिय देशवासियो, बांग्लादेश की विशिष्ट पहचान और उसकी ऐतिहासिक मुक्ति संग्राम उस बांग्लादेश की, जिसे मेरी सरकार ने दुनिया में सम्मानजनक स्थान दिलाने के दृढ़ संकल्प के साथ अथक परिश्रम किया, आज सवालों के घेरे में है.” पिछले संकटों के दौरान राष्ट्रीय एकता को याद करते हुए उन्होंने कहा, “अतीत में जब-जब ऐसे नाजुक समय आए हैं, तब इस देश ने वर्ग, धर्म, रंग, भाषा और जातीयता के भेद भूलकर एकजुट होकर सामूहिक सपने को साकार करने के लिए आगे छलांग लगाई है.”
जनता पर भरोसा जताते हुए शेख हसीना ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि बांग्लादेश के लोग इस जारी कठिनाई को और लंबा नहीं चलने देंगे. नए साल में ही हम इसका निर्णायक परिणाम देखेंगे.” उन्होंने नागरिकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मेरे प्रिय देशवासियों, यह कामना करते हुए कि 2026 में हमारे राष्ट्रीय जीवन में शांति लौटे, हर नागरिक का जीवन सुरक्षा और सौहार्द में उज्ज्वल हो, मैं आप सभी को हार्दिक शुभेच्छाएं और बधाइयां देती हूं.” संदेश का समापन इन शब्दों के साथ हुआ, “नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं! जय बांग्ला, जय बंगबंधु. अंधकार छंटे और उषा का आगमन हो. बांग्लादेश चिरंजीवी रहे.”
यह संदेश 2024 के जुलाई विद्रोह के बाद बदले राजनीतिक परिदृश्य के बीच आया है, जब छात्र-नेतृत्व वाली नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) उभरी और ऐसे घटनाक्रम हुए जिनके परिणामस्वरूप तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा. बांग्लादेश अब 12 फरवरी 2026 में होने वाले चुनावों की तैयारी कर रहा है. हालांकि उनकी पार्टी अवामी लीग को चुनावों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. जबकि बीएनपी की सर्वेसर्वा खालिदा जिया की भी मौत हो गई है, हालांकि, उनके बेटे तारिक रहमान की वापसी ने बीएनपी को जरूरी ऊर्जा दी है.
ये भी पढ़ें:-
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से एक और इस्तीफा, एक हफ्ते में दो दिग्गजों ने छोड़ा मोहम्मद यूनुस का साथ
नए साल पर भारत का नाम लेकर मुनीर की गीदड़ भभकी, अब बलूचिस्तान को लेकर क्या कह रहे पाकिस्तान के CDF?

