31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Putin Visits Mariupol: यूक्रेन युद्ध के बीच मारियुपोल पहुंचे राष्ट्रपति पुतिन, क्या कुछ बड़ा सोच रहा रूस?

Putin Visits Mariupol: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने शनिवार को यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल की यात्रा की. बताया गया कि यह मारियुपोल की पुतिन की पहली यात्रा है, जिस पर मॉस्को ने सितंबर में गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर लिया था.

Putin Visits Mariupol: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल की यात्रा की. रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों ने रविवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि यह मारियुपोल की पुतिन की पहली यात्रा है, जिस पर मॉस्को ने सितंबर में गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर लिया था.

काला सागर के प्रायद्वीप पर भी गए पुतिन

शनिवार को राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन से लेकर क्रीमिया का रूस में विलय करने की नौवीं वर्षगांठ के मौके पर काला सागर के प्रायद्वीप पर भी गए, जो मारियुपोल के नजदीक स्थित है. मारियुपोल दुनियाभर में प्रतिरोध का एक प्रतीक बन गया था, जहां यूक्रेनी सेना के कई जवान करीब तीन महीने तक इस्पात के संयंत्र में डटे रहे थे, लेकिन आखिरकार मॉस्को ने इस पर कब्जा कर लिया था.

पुतिन ने स्थानीय लोगों से की बातचीत

दो दिन पहले युद्ध अपराधों के आरोपों पर एक अदालत द्वारा गिरफ्तारी का वारंट जारी किए जाने के बाद मारियुपोल के दौरे पर गए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और क्रीमिया में एक कला विद्यालय तथा बच्चों के केंद्र का दौरा किया. पुतिन ने गिरफ्तारी वारंट पर टिप्पणी नहीं की है. इस वारंट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस और अलग-थलग पड़ता जाएगा.

पुतिन की यात्रा को लेकर क्यों हो रही चर्चा?

राष्ट्रपति पुतिन की यह यात्रा ऐसे वक्त हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस सप्ताह मॉस्को का दौरा करने वाले हैं, जिससे पश्चिमी देशों से टकराव के बीच पुतिन को महत्वपूर्ण कूटनीतिक बढ़त मिलने की संभावना है. रूसी समाचार एजेंसियों की खबरों के मुताबिक, पुतिन हेलीकॉप्टर से मारियुपोल पहुंचे और फिर कार से कंसर्ट हॉल तथा तटीय क्षेत्र तक गए. रोसिया 24 चैनल द्वारा रविवार को प्रसारित फुटेज में पुतिन हाल में निर्मित आवासीय परिसर के बाहर स्थानीय लोगों से बातचीत करते दिखे. मारियुपोल की यात्रा के बाद पुतिन ने रोस्तोव-ऑन-डॉन में कमान पोस्ट पर तैनात रूसी सैन्य अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की.

कमान के अभियान का निरीक्षण करना चाहते थे पुतिन

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि दौरे की घोषणा नहीं की गई और पुतिन सामान्य रूप से कमान के अभियान का निरीक्षण करना चाहते थे. रूस के उप प्रधानमंत्री मरात खुसनुलिन ने रविवार को सरकारी रिया समाचार एजेंसी से कहा, साल के अंत तक शहर का पुनर्निर्माण पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग लौटने लगे हैं. जब उन्होंने देखा कि पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है, तो लोग लौटने लगे. मॉस्को ने पिछले साल मई में मारियुपोल पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया था. यूक्रेन में रूसी सैनिकों के हमले की शुरुआत के 2 सप्ताह के भीतर ही 9 मार्च को रूसी सैनकों ने प्रसूति अस्पताल पर बमबारी की थी, जिससे शहर के लोगों की बदहाली पर ध्यान गया था.

पुतिन का दौरान यूक्रेन के लिए कड़ी चेतावनी

चर्चा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन का मारियुपोल दौरा यूक्रेन के लिए भी कड़ी चेतावनी है कि वह पश्चिमी देशों का सहारा लेना बंद करे. इन देशों की मदद से वह रूस के युद्ध नहीं लड़ सकता. पुतिन ने यह दिखाने की कोशिश की कि उन्होंने 2014 में क्रीमिया और 2022 में मारियुपोल छीना. अगर, यूक्रेन अब भी नहीं सुधरा तो वह दूसरे शहरों की ओर भी कब्जे वाली नीयत से देख सकते हैं. पुतिन यह जानते हैं कि युद्ध हमेशा अपने दम पर लड़ी जाती है. यूक्रेन की इतनी ताकत नहीं है कि वह लंबे समय तक रूसी आक्रमण का मुकाबला कर सके. ऐसे में यूक्रेन तत्काल घुटने टेकते हुए रूस की हर शर्त को मान ले और अपनी जमीन से नाटो की मौजूदगी खत्म कर दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें