19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में एक और पत्रकार की मौत, लापता मैक्स लेविन मृत मिले

लेविन संघर्ष का दस्तावेजीकरण करने के लिए कीव के वैशगोरोड गए थे. उन्होंने रॉयटर्स, बीबीसी और एसोसिएटेड प्रेस सहित प्रसिद्ध मीडिया संगठनों के साथ काम किया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं.

Russia Ukraine War: यूक्रेनी फोटोग्राफर और डॉक्यूमेंट्री मेकर मैक्स लेविन दो सप्ताह से भी ज्यादा समय से लापता चल थे. इसी बीच यूक्रेन की राजधानी कीव के पास उन्हें मृत पाया गया हैं, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की प्रशासन के चीफ एंड्री यरमक ने इसकी जानकारी दी है. 40 वर्षीय लेविन 13 मार्च को उस समय लापता हो गए थे. कीव ओब्लास्ट के वैशगोरोड में युद्द का दस्तावेजीकरण करने गए लेविन लापता हो गए थे. बता दें कि लेविन ने कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया जैसे रॉयटर्स, बीबीसी और एपी के अलावा दूसरे यूक्रेनी मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है. रिपोर्ट के मुताबिक लेविन 5वें पत्रकार हैं जिनकी मौत युद्ध में हुई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने यूक्रेनी दैनिक द कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार बताया है कि, लेविन संघर्ष का दस्तावेजीकरण करने के लिए कीव के वैशगोरोड गए थे. उन्होंने रॉयटर्स, बीबीसी और एसोसिएटेड प्रेस सहित प्रसिद्ध मीडिया संगठनों के साथ काम किया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं. इंस्टिट्यूट ऑफ मास इंफॉर्मेशन नामक एक गैर सरकारी संगठन की जांच के अनुसार लेविन को रूसी सेना के ‘दो शॉट’ से मार दिया गया था. 2014 में, वह यूक्रेनी बलों और रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच लड़ाई के दौरान एक पूर्वी यूक्रेनी शहर में घेरे से बचने में कामयाब रहा था.

Also Read: रूस यूक्रेन युद्ध : शांति बहाली के लिए फिर आगे आए पुतिन-जेलेंस्की! आज दोनों देशों में फिर होगी वार्ता

यूक्रेन और रूस की सेनाओं के बीच लड़ाई 38वें दिन में प्रवेश कर गई है. वहीं, यूक्रेनी अधिकारियों ने युद्ध की स्थिति को लेकर दावा किया है कि रूसी कीव और उत्तरी शहर चेर्निहाइव से तेजी से पीछे हट रहे हैं. यूक्रेन ने कहा कि रूसी सेना पूर्व और दक्षिण में ध्यान केंद्रित कर रही थी, जिसके एक दिन बाद मारियुपोल और आसपास के रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों के हजारों लोग बसों और निजी कारों के काफिले में भाग गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें